पंजाबराष्ट्रीय

मुझे परसों सरेंडर करना है

 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (31 मई) को कहा कि वो रविवार (2 जून) को सरेंडर करेंगे.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरेंडर करने से पहले एक वीडियो मैसेज जारी किया है. अपने मैसेज में केजरीवाल ने कहा,’मैं चाहे जहां रहूं, अंदर रहूं या बाहर रहूं. दिल्ली के काम नहीं रुकने वाले हैं.’

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा,’सुप्रीम कोर्ट में चुनाव प्रचार करने के लिए मुझे 21 दिन की मोहल्ला दी थी. कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं. परसों मुझे सरेंडर करना है. परसों मैं वापस से जेल चला जाऊंगा. मुझे नहीं पता यह लोग इस बार मुझे कब तक जेल में रखेंगे, लेकिन मेरी एक बात सुनिए कि मैं देश को तानाशाही को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं.’

उन्होंने आगे कहा,’इन्होंने मुझे कई बार तोड़ने की कोशिश की, झुकाने की कोशिश की. लेकिन मैं नहीं झुका. जब मैं अभी जेल में था, तब उन्होंने कई तरह से मुझे प्रताड़ित किया. इन्होंने मेरी दवाइयां रोक दीं. मैं 30 साल से सीरियस डायबिटीज यानी शुगर का मरीज हूं. मुझे चार बार इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. इन्होंने कई दिन मेरे इंजेक्शन को रोककर रखा.’

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा,’मैं जेल मैं 50 दिन रहा और इन 50 दिनों में मेरा वजन 6 किलो कम हो गया. जब मैं जेल गया तो मेरा वजन 70 किलो था. आज 64 किलो है. जेल से छूटने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा है. डॉक्टर कह रहे हैं कि शरीर में कोई बड़ी बीमारी हो सकती है, कई टेस्ट करने हैं. मेरी यूरिन में भी कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो चुका है. सरेंडर करने के लिए लगभग दोपहर 3 बजे मैं अपने घर से निकलूंगा. हो सकता है इस बार यह मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें. लेकिन मैं झुकूंगा नहीं.’

दिल्ली की जनता से सीएम केजरीवाल ने कहा,’आप अपना ख्याल रखना. मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है. आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा. मैं बेशक आपके बीच में नहीं रहूंगा, लेकिन आप चिंता मत करना. आपके सारे काम चलते रहेंगे. मैं चाहे जहां रहूं, अंदर रहूं बाहर रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे. आपकी फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, फ्री दवाई, इलाज, महिलाओं के लिए फ्री बस, यात्रा, 24 घंटे बिजली और भी सारे काम चलते रहेंगे.’

सरेंडर करने से पहले केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा,’लौटकर हर मां-बहन को हजार रुपए महीना देने की भी शुरुआत करूंगा. मैं हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है. आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांग रहा हूं. मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं. मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं. मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता होती है. मेरे पीछे से मेरे 6 माता-पिता का ख्याल रखना. उनके लिए दुआ करना. भगवान से प्रार्थना करना. दुआ में बड़ी ताकत होती है. आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे तो वह जरूर स्वस्थ रहेंगी.’

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा,’मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत हैं. उन्होंने जिंदगी के हर मुश्किल वक्त पर मेरा साथ दिया है. जब मुश्किल वक्त आता है तो पूरा परिवार एकजुट हो जाता है. मेरा बहुत साथ दिया है. हम सब मिलकर देश को बचाने के लिए तानाशाही से लड़ रहे हैं. मुझे कुछ हो जाए तो मेरे प्राण भी चले जाएं तो गम मत करना. आपकी प्रार्थनाओं की वजह से मैं आज जिंदा हूं. आगे भी आपका आशीर्वाद मेरी रक्षा करेगा. अंत में बस यह कहना चाहूंगा. भगवान ने चाहा तो आपका यह बेटा बहुत जल्द वापस आएगा.’ बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के मामले में दो जून को सरेंडर करना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!