हिमाचल प्रदेश

भंजाल जनसभा में उमड़ी विशाल भीड़, कहा ‘विरोधी पक्ष की जमीन हिली’

भंजाल रैली में गायक नितिन शर्मा ने बांधा समा,गगरेट की जनता बनी चैतन्य शर्मा की स्टार प्रचारक

गगरेट विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने भंजाल में जनसभा का आयोजन करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। जनसभा में उमड़ी भीड़ से चैतन्य शर्मा गदगद हो गये और अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरपूर दिखे। जबकि विरोधी पक्ष के पाँवो तले जमीन खिसक गयी।इस दौरान उन्होंने डेढ़ माह के चुनाव अभियान का ब्यौरा रखते हुए भाजपा पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ का आभार जताया, साथ ही कहा कि जो प्यार एवम आत्मीयता का भाव डेढ़ माह में भाजपा प्रत्याशी के रूप में मिला, वैसा जनता का प्यार डेढ़ वर्ष में विधायक के रूप में नसीब न हुआ।

उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि 01 जून को अपने वूथ पर जाकर पूरी तरह से जुट जाएँ ताकि गगरेट विधानसभा उपचुनाव एवम लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत नसीब हो सके और केन्द्र एवम प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार बन सके। इस दौरान चैतन्य शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी पर भी खूब हमला बोलते कहा कि कांग्रेसी नेता चाहे जितना मर्जी उन्हें बदनाम कर लें, लेकिन उनका झूठ चैतन्य शर्मा के विजय रथ को नहीं रोक सकता।चैतन्य शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का 2012 से 2017 तक विधायक के रूप में कार्यकाल जनता को भली भांति याद है जिसमें विधायक महोदय एक भी प्रोजेक्ट न ला पाए थे, उल्टा भंजाल को मिला इंडियन ओयल का डिपो शिफ्ट हो गया था जिससे सैकड़ो लोग रोजगार से बंचित रह गये थे, जबकि गुंडागर्दी सिर चढ़कर बोला करती थी और लोग दहशत के साये में रहते थे।चैतन्य शर्मा ने कहा कि जनता उनके सेवाभाव से भली भांति परिचित है और कोरोना काल से लेकर वर्तमान समय तक वह 52847 मरीजों को निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा प्रदान कर चुके हैं जबकि 50248 गरीब एवम होनहार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान कर चुके हैं जबकि 16719 मरीजों का इलाज करवा चुके है। चैतन्य शर्मा ने बताया कि गरीबो को 11428 राशन किट प्रदान कर चुके हैं और गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गाँव गाँव गली मुहल्लो में 3079 सोलर लाइट्स लगवा चुके हैं। यह ग्रेट गगरेट बनाने का ट्रेलर है लेकिन कुछ लोग मात्र अपनी राजनीति चमकाने के लिए उन पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं जिसका जनता 01 जून को विधानसभा के उपचुनाव भाजपा के पक्ष में वोट करके उन्हें देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में देश धर्म की बात करने की जगह मात्र चापलूसी की कद्र होती है, इसके इलावा कांग्रेस में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है और पिछले 70 सालों से कांग्रेस पार्टी एक ही परिवार का कब्जा है, आम कार्यकर्ता की कद्र न होने की वजह से उन्होंने मजबूरन राज्यसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया।

चैतन्य शर्मा ने कि राज्य सरकार का 15 महीने का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। 15 महीनो में न तो महिलाओ को प्रति माह 15 सौ रुपए, न सौ रुपए किलो दूध, न गोबर खरीदा और न ही युवाओं को रोजगार मिला,अब हाथ से सत्ता खिसकती देख एक बार फिर कांग्रेस सरकार प्रति माह महिलाओ को 15 सौ रूपये देने का सरकार शोर मचा रही जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों को डीए तक न दे पाई और रोजगार देने के नाम पर भी भी मात्र लॉलीपॉप ही दिया।चैतन्य शर्मा ने कहा कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र से दौलतपुर सब तहसील सहित विभिन्न कार्यालयों को बंद करने के इलावा दौलतपुर चौक अस्पताल का दर्जा कम करने वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार अब किस मुंह से गगरेट की जनता से वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि गगरेट में हुई जनसभा में केवल चैतन्य शर्मा के नाम की माला कांग्रेस के स्टार प्रचारक जपते रहे लेकिन जनता के बीच कांग्रेस पार्टी का विजन न रख पाए।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है क्योंकि जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है न कि कांग्रेस के झूठे वायदो पर। उन्होंने बताया कि घर घर से जनता का भाजपा को समर्थन मिल रहा है।इससे पहले इंडियन आइडल फेम गायक नितिन शर्मा ने प्रभु श्रीराम और राधा कृष्ण जी के भजन गाकर आमजनमानस को झूमने पर मजबूर कर दिया और पंडाल में उपस्थित लोग भीषण गर्मी को भूलकर प्रभु श्रीराम के रंग में पूरी तरह रंग कर नाचते गाते नजर आये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!