हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री चैतन्य शर्मा के फोबिया से ग्रस्त, तभी गगरेट में जपते रहे चैतन्य शर्मा की माला

 

 

गगरेट विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा एक बार फिर से धीरे धीरे 2022 जैसी लहर दोबारा से प्राप्त कर रहे है और भाजपा कार्यकर्ता जहाँ खूब पसीना बहा रहे हैं वहीं आत्मविश्वास से लबालब कार्यकर्ताओ को रोड़ शो में नृत्य, गीत संगीत भी सब को खूब भा रहा है, उधर चैतन्य शर्मा ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है और तपती दोपहरी हो या आसमान से बरसते आग के गोले चैतन्य शर्मा ने दिन रात एक कर दिया है। चैतन्य शर्मा जहाँ नुककड़ सभाएँ करके कांग्रेस की झूठी गारंटीयो पर हमला बोल रहे हैं ,वहीं घर घर जाकर लोगों के बीच अपना विजन रखते हुए अपने लिए एवम अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांग रहे हैं। चैतन्य शर्मा ने बताया कि गुरुवार को एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है फिर भंजाल तालाब पर उक्त रैली पहुंचेगी जहाँ दोपहर वाद  एक विशाल जनसभा का आयोजन करके कांग्रेस सरकार की 14 माह की नाकामियों पर करार चोट की जाएगी, जिसमें सभी सादर आमंत्रित हैं। इस रैली में जनता से अपील की जाएगी कि भाजपा के पक्ष में 1 जून को कमल का बटन दबाएं और झूठ की राजनीति एवम झूठी गारंटीयां देने वालों को विदा करें।चैतन्य शर्मा ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व जो सुक्खू सरकार ने दस भी गारंटियों को देकर सत्ता हासिल की थी। उन गारंटियों को डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में पूरा नहीं कर पाए। और अब जब लोकसभा चुनावो के साथ राज्य में उपचुनाव होने जा रहे है। तो दिल्ली से बड़े नेता 85 सौ रुपए प्रति माह देने की बात कर रहे है। लेकिन बीते विस चुनावो के 15 सौ प्रति माह 18 वर्ष की से ऊपर महिलाओ को देने का वादा किया था। वह डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में पूरा नहीं हुआ। अब लोकसभा चुनावो में हर महिला को 85 सौ रुपए प्रति माह देने की एक और झूठी गारंटी दी जा रही है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि गगरेट की जनता ने मुझे पांच वर्ष के लिए चुना था लेकिन जब 14 माह के कार्यकाल में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा गगरेट की जनता के साथ अन्याय करना शुरू किया विशेषकर में भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गये संस्थानों पर ताला लटका दिया तो फिर मजबूरन हमें इस निक्कमी सरकार से नाता तोड़ना पड़ा। चैतन्य शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय को चैतन्य शर्मा का फोबिया हो गया हैं तभी वह गगरेट की जनसभा में चैतन्य शर्मा के नाम की माला जपते रहे लेकिन भला होता जनता का अगर वो बता पाते कि संघनेई डे बोर्डिंग स्कूल के लिए पिछले एक साल में फ़ाइल क्लियर होने के वावजूद एक ईंट भी न लगा पाए। उन्होंने कहा कि एक जून को जनता लोकसभा चुनाव एवम उपचुनाव हेतु भाजपा के पक्ष में वोट करेगी और देश प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार का बनना तय है।चैतन्य शर्मा ने कहा कि विरोधी पक्ष चाहे जितना मर्जी उन्हें बदनाम कर ले, जनता उनके बातो नहीं आएगी क्योंकि जनता को वो मुश्किल वक़्त याद है जब कोरोना काल में चैतन्य शर्मा ने जरूरतमंदो को राशन, निःशुल्क दवाइयां, निःशुल्क एम्बुलेंस और निःशुल्क ऑक्सीजन के सिलेंडर उस वक़्त मुहैया करवाए थे जब बड़े बड़े नेता कोरोना के समय अंडर ग्राउंड हो गये थे। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन उनके लिए सर्वोपरि है और हमेशा रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!