अमित शाह ने विजय संकल्प रैली के मंच से की अपील,चैतन्य शर्मा को उपचुनाव में भारी मतो से ज़ीत दिलाएं
गगरेट विस क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा जनता का विश्वास जीतने में लगातार कामयाब हो रहे हैं।उनके धुँआधार चुनाव अभियान को देखकर हर कोई हतप्रभ है जिससे जनता में चर्चा शुरू हो गयी है कि चैतन्य शर्मा ने जनता का विश्वास एक बार फिर जीत लिया है और विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। शुक्रवार शाम को जहाँ चैतन्य शर्मा ने दौलतपुर चौक बाजार में शक्ति प्रदर्शन किया वही शनिवार को हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओ एवम समर्थको के साथ अम्ब में आयोजित विशाल जनसभा में हिस्सा लिया और अपनी ताकत का एहसास करवाया। इस दौरान चैतन्य शर्मा के समर्थन में खूब नारे लगे। उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के 9 विधायक सत्ता सरकार और विधायक की कुर्सी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है। और यह वह नव रत्न है। जिन्होंने राज्य सभा के कांग्रेस प्रत्याशी को छोड़कर भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर उसकी जीत सुनिश्चित करके अपने विधायकी को भी दांव पर लगा दिया । अमित शाह ने कहा कि अब हमारा दायित्व है कि हम चैतन्य शर्मा को भारी मतों से जीताकर भाजपा प्रति उस ऋण को उतारे।
अमित शाह ने सुक्खू सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सुक्खू सरकार दस गारंटियों को लेकर सत्ता में आई है। लेकिन अभी तक सुक्खू सरकार एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है। न महिलाओ के 1500 रुपए प्रति माह मिले। न 300 यूनिट बिजली फ्री मिली। न ही सौ रुपए किलो दूध किसानों से खरीदा है। उधर चैतन्य शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली से कार्यकर्ताओ में नए रक्त और जोश का संचार हुआ है और यह जोश गगरेट में तूफान बनकर गगरेट में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा बड़ी शालीनता से चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस मात्र उन्हें बदनाम करने का प्रयास कफ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकाल में खोले गये संस्थान बंद करके जनता के साथ विश्वासघात किया है जिसका जबाब जनता 01 जून को भाजपा के पक्ष में वोट करके देगी।उधर चैतन्य शर्मा ने विजय संकल्प रैली में गगरेट विधानसभा क्षेत्र से भारी तादाद में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओ एवम आमजनमानस का आभार जताया, साथ ही आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव एवम विधानसभा उपचुनाव के लिए पूरी तरह से जुट जाये ताकि देश प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार बन सके और देश एवम प्रदेश विकास की एक नई गाथा लिख सके।