हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में प्रतिमाह 1,500 रुपये लेने के लिए महिलाएं आज से कर सकेंगी आवेदन

*प्यारी बहना सम्मान निधि योजना:* हिमाचल में प्रतिमाह 1,500 रुपये लेने के लिए महिलाएं आज से कर सकेंगी आवेदन।

1500 Himachal Pradesh ladies notification

प्रार्थना पत्र जिला कल्याण अधिकारी व तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में निशुल्क प्राप्त होंगे, इसके अलावा विभागीय वेबसाइट esomsa.hp.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे।

 

योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश की मूल निवासी होना अनिवार्य रहेगा।

 

यह दस्तावेज भी साथ में करवाने होंगे जमा

 

1. प्रार्थना पत्र के साथ फोटोग्राफ

2. वैध आयु प्रमाणपत्र

3. मूल निवासी प्रमाणपत्र

4. बैंक-डाकघर खाता संख्या के लिए पासबुक की छायाप्रति

5. आधार कार्ड की छायाप्रति

6. राशन कार्ड की छायाप्रति

7. बौद्ध भिक्षुणियों के लिए पंचायत या बौद्ध मठ की मुख्य भिक्षुणी द्वारा जारी प्रमाणपत्र

 

 

 

*परिवार में इन श्रेणियों के सदस्य होने पर नहीं मिलेगा लाभ*

 

परिवार में केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनर, अनुबंध, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालिक वर्ग के कर्मचारी होने पर महिलाओं को योजना में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सेवारत या भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवा, मानदेय प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, आशा वर्कर, मिड-डे मील, मल्टी टास्क वर्कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी, पंचायतीराज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारी, केंद्र-राज्य सरकार के तहत विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम, बोर्ड, काउंसिल, एजेंसी में कार्यरत, पेंशनभोगी, वस्तु एवं सेवाकर के लिए पंजीकृत व्यक्ति तथा आयकरदाता के परिवार वाली महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा। पति, व्यस्क-अव्यस्क पुत्र, अविवाहित पुत्री जो प्रार्थी के साथ परिवार रजिस्टर व राशन कार्ड में 31 मार्च 2023 तक दर्ज होने वाले परिवार की परिधि में आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!