हरियाणा के मुख़्यमंत्री मनहोर लाल ने दिया अस्तीफा
हरियाणा में भाजपा व् जी जी पी में गठबंधन टूटने की कगार पर आ गया है सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में जे जे पी की बैठक चल रही है । इस बैठक के बाद जे जे पी सरकार से अपना समर्थन वापस ले सकती है । हरियाणा में मुख्यमंत्री बदला जा सकता है उधर मंत्रीमंडल की बैठक के बाद मनोहर लाल अपने मंत्रीमंडल के साथ राज भवन पहुँच गए है।
माना जा रहा है के आजाद उम्मीदवारो के जरिए भाजपा नई सरकार बना सकती है जे जी पी के पास जाट वोट बैंक है और किसान आंदोलन के चलते जे जे पी को लगता है के इस का नुकसान होगा ।
माना जा रहा है के मनोहर लाल को बदला जा सकता है उनकी जगह पर नया चेहरा सामने लाया जा सकता है प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों मनोहर लाल की जम कर तारीफ की थी । इसी के साथ ही मनोहर लाल ने मुख़्यमंत्री के पद से अस्तीफा दे दिया है । मनोहर लाल ने राज्य्पाल को अपना अस्तीफा दे दिया है । भाजपा अकेले ही लोक सभा का चुनाव लड़ना चाहती है। थोड़ी देर में भाजपा विधायक दल की बैठक होने जा रहीं है जिस नया विधायक दल का नेता चुना जाएगा ।