चंडीगढ़
राममंदिर में लंगर चलाने वाले बाबा रसूलपुर के पंजाब आगमन पर जोशी फाऊंडेशन ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह
पंजाब से अयोध्या तक मिला लोगों का मिला भरपूर प्यार: बाबा रसूलपुर
, 75 के करीब संस्थाओं ने की शिरकत*
जोशी फाऊंडेशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा की करीब 75 संस्थाओं ने बाबा रसूलपुर का किया भव्य स्वागत
— जयश्रीराम – बोले सो निहाल से गूंजा लॉ भवन
चंडीगढ़, 3 मार्च: देश विदेश से अयोध्या राममंदिर दर्शन हेतु पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा चला रहे निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर के पंजाब आगमन पर आज जोशी फाऊंंडेशन द्वारा एक विशाल अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ के सेक्टर-37 स्थित लॉ भवन में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में चंडीगढ़ सहित पंजाब व हरियाणा की 75 के करीब अलग-अलग समाजिक संस्थाओं के अलावा राजनीतिक एवं धार्मिक प्रमुख शख्सियतों ने शिरकत की।
इस अवसर पर निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने कहा कि उनके पूर्वजों द्वारा राममंदिर के लिए किए गए संघर्ष की बदौलत ही आज उन्हें पंजाब से लेकर अयोध्या तक इतना प्यार व सम्मान हासिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों द्वारा मिले सहयोग से ही वह अयोध्या राम मंदिर के उदघाटन से अब तक पहुंचे रहे श्रद्धालुओं को लंगर की सेवा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया से अयोध्या राम मंदिर में पहुंचे आम व हर खास व्यक्ति उन्हें लंगर स्थल पर मिलने आए तथा लंगर सेवा के लिए हौंसला अफजाही की। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा उन्हें राममंदिर के उदघाटन समारोह में विशेष तौर पर आमंत्रित कर मेरे पूर्वजों के किए गए संघर्ष एवं मेरेे इस लंगर सेवा को सफल बनाया।
जोशी फाऊंडेशन के चेयरमैन जोशी ने कहा कि सिखों का भगवान राम के प्रति प्यार एवं श्रद्धा को निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर द्वारा बड़ी ही शिद्दत से निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिखों को लंगर सेवा के लिए पूरी दुनिया में याद किया जाता है तथा बाबा रसूलपुरा ने राममंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाकर इस सेवा को निरंतर जारी रखा।
इस अवसर पर जोशी फाऊंडेशन के अध्यक्ष एवं पार्षद एडवोकेट सौरभ जोशी ने कहा कि अयोध्या में लंगर चलाने वाले निहंग बाबा रसूलपुरा के अभिनंदन समारोह में पूरा पंडाल राम जयकारों से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि आज सैंकड़ों की तादाद में चंडीगढ़ एवं पंजाब के लोगों ने बाबा रसूलपुरा जी का स्वागत किया।
इस अवसर पर लगभग पंद्रह प्रमुख सिख, हिंदू और नामधारी धार्मिक नेताओं ने भाग लिया। प्रमुख निहंग बाबाओं में संत बाबा प्रीतम सिंह जी राजपुरा वाले, सिंह साहिब जत्थेदार बाबा बलविंदर सिंह, मुखी मिसाल शहीदां तरना दल मेहता चौक बटाला वाले; जत्थेदार बाबा संतोख सिंह राजपुरा महाकाल जी; बाबा जोगिंदर सिंह जी चमकौर साहिब वाले शामिल हैं । प्रमुख हिंदू संतों में डॉ. स्वामी वागीश स्वरूप महाराज, स्वामी राजेश्वरानंद जी, श्री नवीन सरहदी जी महाराज पीठाधीश्वर श्री वाल्मिकी शक्तिपीठ चंडीगढ़, कमल गिरी जी महाराज खिजराबाद, साध्वी कौशकी गिरी अम्बाला शामिल हैं ।
कुलदीप अग्निहोत्री, पूर्व कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय, पालमपुर हिमाचल; वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल और संजय टंडन ने भी भाग लिया ।
जोशी ने बताया कि आज बाबा रसूलपुरा के अभिनंदन समारोह में चंडीगढ़ की मजदूर सेना ट्राईसिटी, मिथिलांचन विकास सभा, मिथिलांचल छठ पूजा समिति नयागांव, मिथिला आटो यूनियन सेक्टर-43, सेक्टर-15 की वेंडर जोन यूनियन, विश्वकर्मा ऑटो स्टेंडसेक्टर-32 जीएमसीएच, सेक्टर-15 की सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, सेक्टर-15 की चीप हाऊस रेजीडेंट एसोसिएशन, सेक्टर-15 की ओल्ड बुक मार्कीट, मजदूर सेना सेक्टर-25, मजदूर सेना इडब्लयूएस धनास, न्यू क्रांति ई-रिक्शा यूनियन सुखना लेक, मजदूर सेना सेक्टर-54 आदर्श कालोनी, अभिनय थिएटर ग्रुप चंडीगढ़, मां ज्वाला जागरण मंडल डडूमाजरा, महिला मैत्री शक्ति सेक्टर-25, जय सरस्वती राम लीला कमेटी सेक्टर-24, जानकी पूजा समिति बुडैल, नाटया कला परिषद, गोपी सेल्फ हेल्प ग्रुप, ऑटो यूनियन किसान भवन, कुम्हार कालोनी मलोया, कबीर महासभा, आजाद प्रैस क्लब मोरिंडा, ट्रक यूनियन मोरिंडा, ग्राम पंचायत खिजराबाद, महिला मंडल मोरिंडा, हिमाचल महासभा खरड़, ग्राम पंचायत समिति तोगा, गोचर गऊशाला, कपल मोचन यमुनानगर, शिव शक्ति क्लब, हिमालया परिवार, हरि नाम संकीर्तन प्रचार मंडल, कमल गिरी जी महाराज खिजराबाद, पीजीआई इम्लाइज यूनियन, पीयू इम्लाइज यूनियन, सेक्टर-15 सनातन धर्म मंदिर सभा, त्रिकल्दशी भगवान वाल्मीकि योगयवशिष्ट महारामायन समिति, शिव शक्ति क्लब सियालबा माजरी, शिव शक्ति मंदिर ट्रस्ट ओमैक्स न्यू चंडीगढ़, श्री हनुमान सेवा संघ डेराबस्सी, सनातन मंदिर नयागांव, महाराणा प्रताप क्लब जीरकपुर, नव्या भारत, सुख फाऊंडेशन एवं संकल्प फाऊंडेशन, नयागांव म्यूसिंपल कमेटी मैंबर्स के पदाधिकारियों ने भारी गिनती में पहुुंचकर बाबा जी का अभिनंदन किया।