पंजाब
सोमवार को हाईकोर्ट में वकीलों ने वर्क सस्पेंड करने का किया ऐलान
बीते कल एक वकील के साथ हुई मारपीट के बाद, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया है फैसला
शुक्रवार को चंडीगढ़ की सेक्टर 28 की मोटर मार्केट में कुछ वकीलों के साथ हुई मारपीट और इस मारपीट में एक वकील के पैर में फेक्चर होने के बाद भी पुलिस द्वारा पांच घंटे तक FIR दर्ज नहीं करने और बाद में मामूली धाराओं के तहत FIR दर्ज करने के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अब सोमवार को हाईकोर्ट में वर्क सस्पेंड करने का फैसला किया है और मांग की है की FIR में उचित धाराएं जोड़ी जाएं। लेकिन अभी तक कोई भी कारवाई नही होने पर अब वकीलों ने सोमवार को हाईकोर्ट में अदालतों में पेश नही होने का ऐलान कर दिया है। काबिलेगौर है कि बीते दिन हुई इस मारपीट में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विकास मालिक भी वहीं मौजूद थे।