चंडीगढ़, 16 फरवरी: सिक्योरिटी विंग में तैनात इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों व ट्रैफिक पुलिस में तैनात उनकी पत्नी परमजीत कौर सेखों के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि सीबीआई सूत्रों का कहना है कि उनके घर पर शुक्रवार को 2 घंटे से ज्यादा रेड भी की गई है और सीबीआई को वहां से कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं ।
सूत्रों से मिली और जानकारी के अनुसार सीबीआई ने हाल ही में इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सिखों और उनकी पत्नी परमजीत कौर सेखों के खिलाफ यह केस दर्ज किया है और सीबीआई द्वारा लगातार उनके घर पर और उनके कई रिश्तेदार पर भी रेड करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि भी उनके बैंक लॉकर तक भी खंगाले जायेंगे और इनके जहां-जहां संपत्ति है, सीबीआई द्वारा उसकी जांच भी शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर सेखों उस समय भी विवादों में रहे जब सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए अनिल दुबे के भाई बबलू दुबे व एक कबाड़ी कुकी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में हवलदार पवन के खिलाफ भी केस दर्ज किया था और सीबीआई ने सेखों से पूछताछ भी की थी, लेकिन सीबीआई सेखों से पूछताछ करने के बाद कुछ नतीजे तक नही पहुंची थी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई कई देर से जांच कर रही थी और आखिरकार सेखों दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सीबीआई सूत्रों का कहना है की दंपति से अहम खुलासे होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है जल्द ही गिरफ्तारी भी कर ली जायेगी। गौरतलब है इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों पहले भी चंडीगढ़ पुलिस में विवादों में रहे हैं