चंडीगढ़
सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच करेगी चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के खिलाफ अपील पर सुनवाई
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के नतीजों का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुका है। आप और कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में जो अपील दायर की है उस पर सुनवाई को सुनवाई किया जाना तय कर दिया गया है।
कुलदीप कुमार की इस अपील पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी परदीवाल और जस्टिस मनोज मिश्रा को बेंच सोमवार को सुनवाई करेगी।
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के नतीजों के खिलाफ कुलदीप कुमार ने पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन हाईकोर्ट ने चुनावी नतीजों पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था और सिर्फ इस याचिका पर चंडीगढ प्रशासन और नगर निगम को नोटिस जारी किया था। जिसके खिलाफ कुलदीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और शुक्रवार को इस याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई किए जाने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए अब इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई किया जाना तय कर दिया है।