पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट में महिला से मिली पिस्टल व जिंदा कारतूस
महिला निकली सचिवालय की लॉ अफसर
सेक्टर 3 थाने के अंतर्गत एरिया में पंजाब सिविल सचिवालय में एक महिला से चेकिंग के दौरान एक पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए, लेकिन सबसे अहम बात है कि यह महिला कोई बाहरी नहीं है यह महिला इसी सचिवालय की लॉ अफसर बताई जा रही है।
सेक्टर 3 थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इसको अभी गिरफ्तार नहीं किया है क्योंकि जांच में अभी तक यह सामने आया है कि यह महिला किसी शादी में शामिल हुई थी वहां पर उनके एक रिश्तेदार था जिसकी यह पिस्तौल बताई जा रही है और उसके पास लाइसेंस भी था लेकिन किसी तरह उनके बैग में यह पिस्तौल आ गई और जैसे ही यह महिला अपने ऑफिस जाती है तो चेकिंग के दौरान उनके बैग से पिस्टल मिलती है ।
सेक्टर 3 थाना पुलिस बयान दर्ज कर केस किया, लेकिन अभी उसको गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन पुलिस का कहना है की जांच के बाद अगर खामी पाई गई या फिर इस महिला द्वारा कुछ झूठ बात सामने आई तो उसको गिरफ्तार किया जाएगा।