हिमाचल प्रदेश
22 जनवरी को हिमाचल में रहेगी सरकारी छुट्टी*,CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया ऐलान
कल दीप प्रज्ज्वलित करने का भी किया लोगो से आह्वान
हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनज़र घोषित किया गया है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन इसके बावजूद भी राज्य सरकार ने 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार को 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने पर भी विचार करना चाहिए।
केंद्र सरकार ने भी 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। कई राज्य सरकारों ने भी इस दिन आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है।
प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया
प्रदेश सरकार द्वारा नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट-1881 के तहत 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार अयोध्या में रामलल्ला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड व शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।