प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता रावी पंधेर की पहली पुस्तक ‘हीलिंग हार्मनी हैप्पीनेस’ का ऑटिज्म पीड़ित बच्ची मोनिका द्वारा लोकापर्ण
एक विशेष पुस्तक रिलीज प्रोग्राम
कम्युनिटी फाउंडेशन, पंचकुला में आयोजित हुआ कार्यक्रम
पंचकूला , 20 जनवरी:
आपके जीवन में रोज़ाना ऐसे मौके नहीं आते जब आप कुछ ऐसा देखते है जो आप पर गहरा प्रभाव छोड़ता है। कम्युनिटी फाउंडेशन, पंचकुला के संस्थापक ट्रस्टी और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता रावी पंधेर द्वारा लिखित पुस्तक ‘हीलिंग हार्मनी हैप्पीनेस’ के लांच समय पंचकुला शहर को एक ऐसे अद्भुत और नए दृश्य का अनुभव हुआ।
इस कार्यक्रम को यादगार बनाने वाली बात यह थी कि पुस्तक को कम्युनिटी फाउंडेशन में आटिजम पीडित बोलने में असमर्थ बच्ची मोनिका ने लांच किया, जो केवल एक महीने की आयु से फाउंडेशन में रह रही है। यह बच्ची सकारात्मक सोच वाली है और हमेशा मुस्कुराहट के साथ खुश रहती है। ऐसे अवसर ऐसे बच्चों के आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और साथ ही इस विश्वास को मजबूत करते है कि समाज उनकी परवाह करता है और उनका सम्मान करता है, जिसके वे वास्तव में हकदार हैं।
जैसा कि लेखिका ने बताया है, पुस्तक में 23 अध्याय है जो ध्यान और चिकित्सीय विधियों का बहुत सावधानी से वर्णन करते हैं और जिनका न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अभयास किया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों के शरीर और दिमाग को तरोताजा करना है जो आज की तेज रफ्तार और व्यस्त जीवन के कारण बहुत महत्वपूर्ण है।
पुस्तक सकारात्मक सोच के महत्व को दर्शाती है जिससे रचनात्मक ऊर्जा का विस्तार होता है और इस प्रकार एक स्वस्थ जीवन शैली संभव हो पाती है।