हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अम्बाला शहर में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में एंजेडों की 15 शिकायतों में से 11 शिकायतों…..
चण्डीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अम्बाला शहर में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में एंजेडों की 15 शिकायतों में से 11 शिकायतों का निपटान मौके पर ही किया गया तथा शेष बची 4 शिकायतों के संबध में सम्बन्धित अधिकारियों को निपटान करने के भी निर्देश दिए गये।
डॉ. बनवारी लाल आज अम्बाला शहर में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहकारिता मंत्री ने एंजैडे में रखी शिकायतों के संबध में प्रार्थी व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है उसकी विस्तार से समीक्षा की।
बैठक के दौरान शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य, राजस्व, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें), पुलिस, शिक्षा, पंचायत, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की गई।
एक मामले में सुरेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जंडली पुल के पास 30 वर्षों से पंचायत की दुकान पर किरायेदार के रूप में रह रहा है और अब यह दुकाने नगर निगम को अधिकृत कर दी गई है। स्वामित्व योजना के तहत उसने नियमानुसार दुकान की रजिस्ट्री करवाने बारे ऑनलाईन अप्लाई किया हुआ है लेकिन उसकी दुकान की रजिस्टरी नहीं हो रही। नगर निगम से आये अधिकारी ने मंत्री को अवगत करवाया कि प्रार्थी की दुकान की रजिस्ट्री की अपू्रवल कर दी गई है। जल्द ही नियमानुसार उसकी रजिस्ट्री कर दी जाएगी।
पुलिस विभाग से जुड़े एक मामले में गांव शहजादपुर निवासी गौरव गुप्ता ने अपनी शिकायत में शहजादपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। उसने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने शुल्क लेकर एफआईआर को गल्त तरीके से रद्द कर दिया है। इस मामले में पुलिस विभाग से आये अधिकारी ने मंत्री को अवगत करवाया कि पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की गई है तथा यह आरोप निराधार पाए गये हैं।