लारेंस गैंग का सदस्य गैंगस्टर गगन 32 बोर की रिवाल्वर सहित गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट-25-54-59 व आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज
चंडीगढ़, 18 जनवरी: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गगन की बुधवार रात सैक्टर-36 की मार्किट में लोगों ने जमकर धुनाई की। और तो और उसकी रिवॉल्वर तक छीन ली गई और आखिर में क्र ाइम ब्रांच की टीम को सूचना देकर उसे उनके हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची क्र ाइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ क्र ाइम ब्रांच ने सैक्टर-36 थाने में आर्म्स एक्ट-25-54-59 व आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर करवाया है।
सूत्नों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात नया गांव के दशमेश नगर निवासी गैंगस्टर का सैक्टर-36 की मार्किट में अजीत इंद्र सिंह व अन्य स्टूडेंट्स के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके चलते उसने सभी को वहां बताया कि वह जालंधर से पुलिस मुलाजिम है और फिर उसने रिवॉल्वर निकाल कर गोलियां मारने की धमकी दी। यह देख वहां और भी लोग इकट्ठे हो गए और सभी ने मिलकर उसकी जमकर धुनाई की और उसकी रिवॉल्वर भी छीन ली।
इसके बाद क्र ाइम ब्रांच को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची क्र ाइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मई-2017 को स्केतड़ी मंदिर में अपनी मां के साथ माथा टेक कर घर लौट रहे मीत बाउंसर की शूटर मनीष व लाडी ने छह गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में सामने आया कि गगन उस समय जेल में बंद था और उसने जेल से ही मीत की हत्या की साजिश रची थी।
उस केस में भी उसे नामजद कर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्नों के मुताबिक गगन के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर 18 से 20 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। क्र ाइम ब्रांच की टीम उससे लगातार पूछताछ कर ही है कि वह चंडीगढ़ में रिवॉल्वर लेकर किस मकसद से घूम रहा था। सूत्नों की मानें तो अभी तक क्र ाइम ब्रांच की टीम की पूछताछ में बाद गगन ने उगला कि उसके पास से जो रिवॉल्वर मिली है, वह उसने एक अकाली लीडर के बेटे की बताई है फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस को उससे और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।