एसएचओ इंस्पैक्टर राम रत्न का रिकॉर्ड बरकरार, सबसे पहले पर्चा दर्ज करने में फिर मारी बाजी
-न्यू ईयर की पहली एफआईआर 12.15 पर सैक्टर-31 में दर्ज हुई, दूसरा केस
चंडीगढ़, 1 जनवरी: वैसे तो हर थानों में गश्त करते हुए पुलिस की प्राथमिकता रहती है कि कोई केस दर्ज न हो और एरिया में शांति बनी रहे, लेकिन एरिया में किसी प्रकार से कानून व्यवस्था न बिगड़े, उसे लेकर पुलिस सख्ती बरतती है और ऐसे में एरिया में गश्त के अगर काई शराब या फिर नशे की तस्करी करता नजर आता है तो पुलिस केस दर्ज करती है। ऐसे ही गश्त के दौरान दौरान सैक्टर-31 थाने के एसएचओ राम रत्न श्र्मा की सुपरविजन में पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसे कब्जे से बरामद की। अहम बात है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब दरोगा साहब ने न्यू ईयर पर सभी थानों से पहले एफआईआर दर्ज की। पुलिस के आंकड़ों के हिसाब से उन्होंने मलोया, सारंगपुर व और कई जगहों एसएचओ रहते हुए नए साल की पहली एफआईआर की थी। एफआईआर नंबर-1 (समय-12.02): सैक्टर-31 थाने में हुई अवैध तस्करी की सबसे पहली एफआईआर में पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 से फेज-1 रामदरबार निवासी सूरज कुमार जिंदल को अवैध शराब की 12 बोतलों सहित गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट 61-1-14 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया।