कैंटर की टक्कर से 4 साल की बच्ची की मौत..मां अस्पताल में भर्ती
चंडीगढ़, 30 दिसंबर: सैक्टर-31/रामदरबार लाइट प्वांइट पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चार साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां अस्पताल में भर्ती है। इस लाइट प्वांइट पर एक कैंटर चालक ने एक्टिवा को पीछे जैसे ही टक्कर मारी तो मां-बेटी नीचे गिर गए और महज 4 साल की बच्ची कैंटर के टायर के नीचे आ गई जिस कारण से उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान फेज-2 रामदरबार के मकान नंबर-1060 निवासी यशिका उर्फ शानवी व उसकी मां की पहचान सोनी (38) के रूप में हुई है। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान फेज-1 रामदरबार के मकान नंबर-214 निवासी शोर सिंह (49) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोनी पेशंट केयर का काम करती है और शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह एक्टिवा नंबर-सीएच-01बीजी-6260 पर अपनी बेटी के साथ सैक्टर-32 के अस्पताल ही जा रही थी। एक्टिवा को सोनी चला रही थी जबकि उसके पीछे बेटी बैठी हुई थी। जैसे ही वह दोनों सैक्टर-31/रामदरबार की लाइट प्वांइट पर पहुंचे तो वह लाइटों पर रुके हुए थे, तो पीछे से कैंटर नंबर-सीएच-01टीबी-6525 का चालक अचानक से अपना नियंत्रण खौ बैठा और उसने एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटी नीचे गिर गई और यशिका कैंटर के टायर के नीचे आ गई। आसपास इकट्ठे हुए लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सैक्टर-31 थाने के एसएचओ राम रत्न शर्मा, हैड कांस्टेबल अजमेर सिंह अन्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मां-बेटी को तुरंत सैक्टर-32 के अस्पताल में पहुंचाया। जहां बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सोनी अभी अस्पताल में ही दाखिल है, लेकिन वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया।