Breaking: SGPC चुनाव मामले में हाईकोर्ट का केंद्र सहित पंजाब, यूटी, हिमाचल और SGPC को नोटिस
SGPC के चुनावों के लिए वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। लेकिन इसने कई खामियां गिनाते हुए यह वोटर लिस्ट ऑनलाइन तैयार किए जाने, हर जगह एक सी प्रक्रिया अपनाने और वोटर रोल हमेशा के लिए तैयार किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर एक PIL में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार सहित पंजाब, यूटी, हिमाचल और एसजीपीसी को नोटिस जारी कर दिया है।
इस मांग को लेकर मिसल सतलुज वेलफेयर सोसाइटी ने PIL में कहा है की एसजीपीसी के चुनावों के लिए वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है, जोकि काफी धीमी रफ्तार से की जा रही है। इसे बेहतर तरीके से किया जा सकता है एक तो हर जगह एक जैसी ही प्रक्रिया अपनाई जाए, दूसरा भारतीय चुनाव आयोग की तर्ज पर यहां भी ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन किया जाए और तीसरी मांग है की एक वोटर रोल तैयार किया जाए जिसे की हर बार चुनाव से पहले अपडेट किया जाए। फिलहाल हर बार चुनाव से पहले नए सिरे से वोटर लिस्ट तैयार होती है।
हाईकोर्ट ने इस PIL पर केन्द्र सरकार सहित पंजाब, यूटी, हिमाचल और एसजीपीसी को नोटिस जारी कर दिया है।