पंजाब
जेल में लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगी जांच की स्टेटस रिपोर्ट
पंजाब की जेलों में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल और जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एक न्यूज चैनल द्वारा इंटरव्यू पर हाईकोर्ट ने आज संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार से दो हफ्तों में इस मामले में की गई जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांग ली है।
हालांकि सरकार को तरफ से बताया गया कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई थी, जिसकी जांच अभी चल रही है। इस जवाब पर हाई कोर्ट ने अब 28 नवंबर को इस कमेटी की जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही इस इस मामले में हाईकोर्ट ने अब चंडीगढ़ और हरियाणा से भी जवाब तलब किया है और इस मामले में हाईकोर्ट को सहयोग देने के लिए एडवोकेट तनु बेदी को नियुक्त कर दिया है।