चंडीगढ़: शनिवार को जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मॉडल जेल, बुड़ैल के कैदियों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने और बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह शिविर महिला कैदियों के लिए था। इस दौरान महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर और उनकी बोन डेंसिटी का पता लगाया गया। इसका आयोजन रोटरी क्लब, सैक्टर-32 जीएमसीएच की डीएचएस और तेरा ही तेरा मिशन के सहयोग से किया गया। इस शिविर के दौरान जेल अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान स्तन कैंसर की जांच के लिए 20 महिला कैदियों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं 20 महिला कैदियों की सर्वाइकल कैंसर, के अलावा 65 महिला कैदियों और स्टाफ का बोन डेंसिटी की जांच की गई। इन कैदियों और स्टाफ की रिपोर्ट डॉक्टर जेल विभाग के साथ सांझा करेंगे