चंडीगढ़, 27 अक्तूबर: डरावना मॉस्क पहनकर मोटरसाइकिल पर स्टंट मारने वाले युवक का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटकर उसका लाइसेंस भी जब्त कर लिया है। ट्रैफिक पुलिस के पास किसी ने उसकी विडियो भेजी थी जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर उसकी पहचान की और आखिर में उसका डेंजरेस ड्राइविंग के तहत चालान काटा। वीडियो भी जारी की है जिसमें वह यह युवक स्टंट मारता हुआ एक निजी स्कूल बस के साथ-साथ गुजरता हुआ बच्चों को अपने स्टंट दिखा रहा है।
पुलिस के मुताबिक बीते 25 अक्तूबर को किसी ने यह वीडियो उनके साथ सांझी की थी जिसमें मोटरसाइकिल चालक हेलमेट पर मास्क पहन सैक्टर-29/30 की विभाजित सड़क पर स्टंट कर रहा था। यह उसके और बाकी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता था। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर युवक की पहचान करते हुए उसे चालान जारी किया और उसका लाइसेंस जब्त किया। वहीं यातायात पुलिस का कहना है कि वह लगातार शहर में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान कर रहे हैं। इस वर्ष सिर्फ शराब पीकर और खतरनाक ड्राइविंग करने वाले लोगों के कुल 2276 चालान काटे जा चुके हैं। दूसरी ओर त्यौहारों के सीजन पर सड़कों पर वाहनों से जाम न लगे इसके लिए भी बाजारों में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को पास के सरकारी स्कूलों में वाहन खड़े करने की सलाह दी जा रही है। लोगों को कार पूलिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।