Related News:
एक नामी स्कूल की 9 छात्रों की मोर्फड तस्वीरें स्नैपचैट पर अपलोड, केस दर्ज
चंडीगढ़, 12 अक्तूबर: शहर के एक नामी स्कूल की 9 छात्रओं की मोर्फड तस्वीरें स्नैपचैट पर अपलोड करने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी तक पता नहीं चल पाया कि आरोपी उसी स्कूल का है या फिर आऊटसाइर है, लेकिन पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह घटना स्कूल परिसर में नहीं हुई है और ना ही स्कूल का सीधे तौर पर इस घटना से कुछ लेना-देना है। स्कूल प्रशासन ने कहा है कि आपित्तजनक तस्वीरें एक फर्जी स्नैपचैट अकाउंट से सकरुलेट की गई है। वहीं स्कूल प्रशासन ने आगे कहा है कि पीड़ित बच्चों को हर प्रकार का सहयोग और सुनवाई का मौका दिया गया है। स्कूल प्रशासन के मुताबिक वह इस मामले मे संबंधित अथॉरिटी को सहयोग कर रहे हैं और बच्चों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
सैक्टर-11 थाने के एरिया में आने वाले एक नामी स्कूल की 9 छात्रओं छात्रओं की मोर्फड तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में सैक्टर-11 थाना पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67ए और पोक्सो एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने स्नैपचैट को एक पत्र लिख कर जानकारी मांगेंगे कि किस आईपी एड्रेस से उनके प्लेटफार्म पर संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी। इससे पहले साइबर सेल की मदद से संबंधित आईडी हटा दी गई। जानकारी के मुताबिक आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के जरिए इस आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया गया। पता चला है कि स्कूल के आधिकारिक पोर्टल से छात्रओं की तस्वीरों को डाउनलोड कर उनके साथ छेड़छाड़ करने के बाद स्नैपचैट पर अपलोड किया गया। इस घटना के बाद बीते बुधवार पुलिस मुख्यालय में एसएसपी को कुछ छात्रओं के परजिन और स्कूली शिक्षक शिकायत देने आए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और इन आईडी को हटवा दिया था। जानकारी के मुताबिक मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते 10 अक्तूबर को एक परजिन छुट्टी के बाद अपनी बेटी को स्कूल के बाहर से लेने गया। छात्र परेशान थी और पूछने पर उसने परजिनों को बताया कि उसकी और कुछ अन्य छात्रओं की तस्वीरों को मोर्फड कर स्नैपचैट पर अपलोड किया गया है। जानकारी के मुताबिक स्नैपचैट के इस पोर्टल पर विद्यार्थी, उनके परजिन और स्कूल स्टाफ है। इस पर विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन और स्कूली गतिविधियों को लेकर तस्वीरें अपलोड की जाती हैं।