दो सब इंस्पैक्टरों पर सीबीआई ने लगाया ट्रैप, एक 2.50 लाख के साथ एक दबोचा
चंडीगढ़, 6 अक्तूबर: चंडीगढ़ पुलिस की वर्दी लगातार दागदार होती जा रही है। सैक्टर-39 थाने के पूर्व एडीशनल एसएचओ की एक करोड़ की फिरौती वाले केस और ऑपरेशन सेल में चल रही रिश्वत के केस मे पेंच अभी फंसा ही हुआ है कि सीबीआई की टीम ने शुक्र वार को चंडीगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), सैक्टर-17 में दो सब इंस्पैक्टरों पर ट्रैप लगा डाला। हालांकि सीबीआई की टीम एक सब इंस्पैक्टर को पकड़ने में कामयाब रही जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए सब इंस्पैक्टर की पहचान अख्तर हुसैन के रूप में हुई है जिससे सीबीआई की टीम ने 2.5 लाख रु पयों की रिश्वत की रकम बरामद भी कर ली है। मामले में फरार सब इंस्पैक्टर की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है, जिसके घर पर भी सीबीआई में छापेमारी की, लेकिन वह अपने घर में भी नहीं मिला। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि सीबीआई ने कृष्ण कुमार को आरोपी बनाया या फिर नहीं। फिलहाल सीबीआई की टीम पकड़े गए पुलिस के दागदार सब इंस्पैक्टर अख्तर हुसैन से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक शिकयतकर्ता राम मेहर शर्मा ने सीबीआई को शिकायत दी कि ईओडब्ल्यू के कुछ पुलिसकर्मी उसके भाई से पांच लाख की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। उसका भाई पर फर्जी जीएसटी बिल के केस का शक है। जिसके चलते उससे रिश्वत मांगी जा रही है, लेकिन बाद में रिश्वत की रकम की डील 2.50 लाख रुपयों में तय हो गई। शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहता था और वह सीबीआई के पास पहुंच गया। वहां पर उसने लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने शुक्र वार को आर्थिक अपराध शाखा में छापेमारी करते हुए सब इंस्पैक्टर अख्तर हुसैन को 2.5 लाख रु पयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम फरार सब इंस्पैक्टर कृष्ण कुमार की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं सीबीआई की टीम को आर्थिक अपराध शाखा में देख वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों के भी रोंगटे खड़े हो गए थे। सीबीआई की टीम ने अख्तर हुसैन के कब्जे से कुछ फाइलें व वहां का एक कंप्यूटर भी कब्जे में लिया है। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार सुबह/दोपहर के बीच रेड़ की थी और सीबीआई की टीम शुक्रवार रात ठीक 8.50 पर आरोपी को लेकर वहां से निकली।