पंजाब सरकार की जी एस टी से आमदन में वृद्धि , जीएसटी राजस्व से 09 प्रतिशत अधिक आमदन
भारत सरकार के आंकड़ों ने की पुष्टि
पंजाब की अर्थ विवस्था धीरे धीरे पटड़ी पर आने लग गयी है पंजाब सरकार की जी एस टी से आमदन बढ़ने लगी है । सितंबर, 2023 महीने का जीएसटी राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 09 प्रतिशत अधिक है । भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आंकड़े बता रहे है पंजाब की जी एस टी से आमदन बढ़ी है ।
सितंबर, 2023 के महीने में पंजाब ने जीएसटी राजस्व एकत्र करने में पंजाब ने कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है । सितंबर, 2023 के महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,866 करोड़ रुपये है । सितंबर, 2023 महीने का राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 09 प्रतिशत अधिक है। जबकि हरियाणा का सितंबर, 2023 महीने का राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 08 प्रतिशत अधिक है।
सितंबर, 2023 महीने ने पंजाब को जीएसटी राजस्व से 1,710 करोड़ की आमदन हुई थी । सितंबर, 2023 महीने 1,866 करोड़ की आमदन हुई है । इस तरह पंजाब को 156 करोड़ ज़्यादा आमदन हुई है ।