गगरेट नशा माफिया पऱ एक और प्रहार |। पुलिस ने पकड़ी 25000 प्रतिबंधित दवाइयों कि एक और खेप.
ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आई थी खेप |
गगरेट (ऊना ) नशे कि तस्करी के मामले में अब पुलिस ने एक और सफलता हासिल कर ली है | वीरवार को पुलिस ने लगभग 28500 प्रतिबंधित दवाइयों कि खेप पकड़ी थी पुलिस ने उसी मामले में आगे तार जोड़ते हुए शनिवार को फिर से ट्रामाडोल जैसी नशे कि दवाइयों कि खेप पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल कि है | वीरवार को पकड़ी दवाइयों कि खेप के बाद एक और खेप आने कि पुलिस के पास ख़ुफ़िया जानकारी थी पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तेदी से नही कि खेप पकड़ने को तैयार था | शनिवार देर दोपहर जैसे ही ट्रांसपोर्ट के माध्यम से खेप आईं पुलिस ने ट्रांसपोर्ट में ही इन दवाइयों को अपने कब्जे में ले कर कार्रवाई शुरु कर दी है | इस तस्करी में पहले गिरफ्तार वीरेंद्र कुमार कि ही यह दूसरी खेप थी | सुबह पुलिस ने मुख्य सरगना के घर से ही 210 पेटी शराब बरामद कि थी जिसमे वीरेंद्र कुमार कि पत्नी के ऊपर भी मामला दर्ज हो गया है | एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया किया है जिसमे डीएसपी अम्ब वसुधा सूद कि देखरेख में कार्य होगा | एसपी अर्जित सेन ने बताया कि वीरेंद्र को सोमवार तक पुलिस रिमांड मिला है जिसमे कई तथ्यों के खुलासे होंगे |
दिल्ली से चली थी दवाइयों कि खेप
दिल्ली से हो रही प्रतिबंधित दवाइयों कि खेप ट्रांसपोर्ट के जरिए विभिन्न भागो में बेचीं जा रही है | ट्रांसपोर्ट कम्पनीयां भी इन खेपो को देश के विभिन्न भागो में आसानी से पहुंचा रही है |