आम आदमी पार्टी ने शुरू की ‘वालंटियर मीटिंग मुहीम’
इस मुहीम के दौरान वालंटियरों के साथ बैठकें की जाएंगी
चंडीगढ़, 6 सितंबर, 2023: आम आदमी पार्टी ने आज यहां चंडीगढ़ में पंजाब में ‘वालंटियर मीटिंग मुहीम’ की शुरुआत की। इस मुहीम की शुरुआत करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. संदीप पाठक विशेष तौर पर चंडीगढ़ पहुंचे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंसिपल बुद्धराम, महासचिव हरचंद बर्स्ट, महासचिव जगरूप सिंह सेखवां, प्रदेश सचिव डाॅ. एसएस आहलुवालिया, शमिंदर सिंह खिंडा, गुरदेव लाखना, राजविंदर कौर और अमनदीप सिंह मोही और पंजाब सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक मौजूद थे। इस बैठक की शुरुआत पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने की।
‘वालंटियर मीटिंग मुहीम’ की शुरुआत करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी इस मुहीम के दौरान हर वालंटियर तक पहुंचेगी। इसके तहत प्रत्येक गांव और वार्ड में जाकर वालंटियरों के साथ बैठकें की जाएंगी। जिसमें पंजाब में अगले महीनों में होने वाले चुनावों के लिए वॉलंटियर्स से सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो किसी भी चुनाव के लिए स्वेच्छा से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करती है। पार्टी प्रत्येक वालंटियर से सुझाव लेती है, उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में आने वाले सभी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है, चाहे वह ब्लॉक समिति, जिला परिषद, नगर निगम या 2024 में लोकसभा चुनाव हो। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी का जैसा प्रदर्शन रहा, आने वाले चुनाव में पार्टी उससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व में पिछले डेढ़ साल में वो काम किए हैं जो पिछली सरकारें अपने 70 साल के शासनकाल में नहीं कर पाईं।
डॉ. संदीप पाठक ने इस मौके पर कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी संगठन को और मजबूत करेगी। उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी का विस्तार करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर काम करने वाले वालंटियरों को योग्यता के आधार पर पद दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी छोटे से छोटे वालंटियर को पूरा सम्मान देती है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पंजाब जल सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. एसएस आहलुवालिया ने डॉ. संदीप पाठक का चंडीगढ़ पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में होने वाले सभी चुनाव तकड़े होकर लड़ेगी।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक, पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंसिपल बुद्धराम, महासचिव हरचंद बर्स्ट, महासचिव जगरूप सिंह सेखवां, प्रदेश सचिव डाॅ. एसएस आहलुवालिया, शमिंदर सिंह खिंडा, गुरदेव लाखना, राजविंदर कौर, अमनदीप सिंह मोही, पंजाब सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक, सभी लोकसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष और जिला सचिव मौजूद थे।