ड्रग्स पर विशेष खबर: फिरोजपुर, पाकिस्तान और हवाला
चंडीगढ़, 12 अगस्त: क्राइम ब्रांच की टीम ने 6 ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार कर कुल 78 लाख ड्रग मनी, 200 ग्राम चिट्टा व 108 ग्राम आईस ड्रग्स बरामद की है। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी एसपी क्राइम केतन बंसल की सुपरविजन में डीएसपी उदयपाल सिंह व क्राइम ब्रांच के इंस्पैक्टर सतविन्द्र सिंह द्वारा बनाई गई टीमों ने की है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने सबसे पहले 27 जुलाई को सैक्टर-45, बुड़ैल के मकान नंबर-900 निवासी शुभम जैन उर्फ गौरव (28) को 28 जुलाई को 108 ग्राम आईस ड्रग्स व 70 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ सैक्टर-34 थाने में एनडीपीएसस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाकर क्राइम ब्रांच ने उसे कोर्ट में पेश किया था। जहां अदालत से उसका रिमांड हासिल किया गया था। पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह ड्रग्स का कारोबार फिरोजपुर से चलाते हैं औरउसकी निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम ने 29 जुलाई को पुनीत कुमार को एक देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस सहित दबोचा। पुनीत ने पूछताछ में तीन ड्रग पेडलरों के नामों का खुलासा किया। पुनीत की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने पवनप्रीत सिंह, रविन्द्र पाल सिंह व चंदन को गिरफ्तार किया गया। रविन्द्र पाल की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को फिरोजपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ लाई।
आरोपियों का क्या-क्या कनेक्शन, क्या-क्या रिक्वरी
शुभम जैन: इससे पुलिस ने 108 ग्राम आईस व 70 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी का पिछला क्रिमिनल बैकराउंड भी सामने आया जिसमें चंडीगढ़ पुलिस इसे 3 ग्राम आईस व 60 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी को मोहाली एसटीएफ ने भी 170 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था।
पुनीत कुमार: निजामूदीन बस्ती, अग्रवाल/पाइप फैक्टरी, फिरोजपुर सिटी निवासी 24 वर्षीय पुनीत, शभुम जैन को ड्रग्स सप्लाई करता था, जिसके बाद शुभम जैन ट्राईसिटी में सप्लाई करता था। पुनीत को एक देसी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस सहित दबोचा गया। पुनीत का पिछला कोई क्रिमिनल बैकराउंड सामने नहीं आया।
पवनप्रीत सिंह: नया पुरभा चुंगी नंबर-8, फिरोजपुर निवासी 24 साल का पवनप्रीत सिंह, पुनीत का ही साथी है। उससे पुलिस ने 22.96 ग्राम चिट्टा बरामद किया। उसका भी पिछला कोई क्रिमिनल बैकराउंड नहीं है।
चंदन: टंका वाली बस्ती, फिरोजपुर निवासी 23 वर्षीय चंदन, पुनीत व पवनप्रीत को ड्रग्स सप्लाई करता था। वह ऑस्ट्रेलिया में बैठे एक ड्रग पेडलर सिमरन का गुर्गा का है और उसकी के इशारों पर ड्रग्स का धंधा चलाता है। उससे पुलिस ने 78 लाख 38 हजार 200 रुपों की ड्रग मनी के साथ 107.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया। फिरोजपुर पुलिस ने 2016 में उसे पांच ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वह बरी हो गया था।
रविन्द्र पाल सिंह उर्फ रवि: फिरोजपुर निवासी 31 साल के रविन्द्र पाल सिंह उर्फ रवि भी पुनीत को ड्रग सप्लाई करता था। रविन्द्र पाल के खाते में पुनीत ने 5 लाख जमा करवाए हुए थे। इसका भी कोई पुराना पुलिस रिकॉर्ड सामने नहीं आया।
जगजीत उर्फ जग्गा: 33 साल के मोगा के गांव शेरपुर टिप्पा, धर्मकोट निवासी जगजीत उर्फ जग्गा को रविन्द्रपाल की इंटैरोगेशन पर क्राइम ब्रांच 11 अगस्त को फिरोजपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ लाई। वह जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहा था। वह पाकिस्तान में बैठे ड्रग पेडलरों के संपर्क में व पंजाब में हवाला ऑपरेटरों के भी यह संपर्क में है। जगजीत पर धर्मकोट, पुलिस स्टेशन में झगड़े, पुलिस स्टेशन मक्खू में पांच किलो चिट्टा बरामदगी के दो केस, फिरोजपुर व मक्खू पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास के दो केस, धर्मकोट में 1 किलो 4 चिट्टे का केस व पट्टी सदर में मर्डर का केस मिलाकर कुल सात केस दर्ज हैं। उसे एनडीपीएस के दो केसों में 11 साल व 10 साल की सजा भी हुई थी। हत्या के प्रयास व झगड़े के दो केसों में वह बरी हुआ था।
पाकिस्तान तक जुड़े हैं आरोपियों के तार
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि इस सिंडिकेट का सरगना फिरोजपुर निवासी सिमरन सिंह है, जो इस समय मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में है और वहीं से अपना नेटवर्क चला रहा है। वह पाकिस्तान स्थित तस्कर आरिफ डोगर के संपर्क में है और नदी के पानी में छोड़ी गई ड्रोन और प्लास्टिक की बोतलों के माध्यम से हेरोइन की तस्करी के लिए सीमा क्षेत्र का इस्तेमाल करता है और भारत में अपने साथियों की मदद से एकत्र करता है। चंदन उनमें से मुख्य था, उसने उसके लिए ड्रग मनी भी एकत्र की और सिमरन के निर्देश पर हवाला ऑपरेटर को सौंप दी। यह ड्रग मनी सिमरन के निर्देश पर सौंपी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सिमरन को इससे पहले 2018 में कार जैकिंग के आरोप में मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसने पंचकूला से बंदूक की नोक पर तीन गाड़ियां भी छीनी थी। उसके खिलाफ कुल पांच आपराधिक मामले लंबित हैं। सभी आरोपी अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप और वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हवाला के जरिए पाकिस्तानी तस्करों को ड्रग मनी का भुगतान किया जाता था। पुलिस का कहना हे कि जांच जारी है। जांच के दौरान और भी लोगों के गिरफ्तार होने की उम्मीद है।
तीन आरोपी रिमांड पर तो तीन भेजे गए जेल
आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा, रविंदर उर्फ रवि और चंदन 13,14 व 16 अगस्त तक पुलिस हिरासत में हैं। जबकि अन्य आरोपी शुभम जैन उर्फ गौरव, पुनीत कुमार और पवन प्रीत सिंह को कोर्ट के आदेशों से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।