चंडीगढ़

चंडीगढ़:सेक्टर 50 में जबरदस्त हादसा, पेड़ से टकराने के बाद क्रूज़ दूसरे पेड़ से टकराई

चंडीगढ़, 3 अगस्त: सेक्टर 50 स्थित ट्रिब्यून सोसाइटी के सामने पेड़ से टकराने के बाद एक तेज रफ्तार क्रूज़ दूसरे पेड़ से जा टकराई।हादसा इतना जबरदस्त था कि सफेेदे का पेड़ टूट गया और  गाड़ी दो बार पलटने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। पीसीआर जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर पीछे बैठे दो युवतियां और एक युवक को बाहर निकाला। आगे बैठे दो युवक फंस गए। फायर बिग्रेड जवानों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे दोनों युवक को बाहर निकाला। पीसीआर जवानों ने पांचों घायलों को जीएमसीएच 32 में दाखिल करवाया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने चालक को पीजीआई रेफ कर दिया। घायलों की पहचान हरियाणा के अंबाला स्थित मुलाना निवासी इशा, रोहतक निवासी अभय, पंचकूला सैक्टर 28 निवासी जयकुश ,सैक्टर 63 स्थित हाउसिंग बोर्ड फ्लैट निवासी रोहिनी और सैक्टर 53 निवासी दिवायंशु  नागर के रूप में हुई। सैक्टर 49 थाना पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई।
सैक्टर 53 निवासी दिवायंशु  नागर  अपने दोसत इशा, अभय, जयकुश और रोहिनी को सैक्टर 63 से  अपनी क्रूज गाड़ी नं पीबी 09वाई 0008 से खाना खाने सैक्टर 35 जा रहे थे। रात करीब एक बजकर 45 मिनट पर तेज रफ्तार क्रूज गाड़ी सैक्टर 50 स्थित टिब्यून सोसाइटी के सामने पहुंची तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी पेड़ से टकराकर करीब आठ फुट उपर उछली और दूसरे पेड़ से टकरा कर दो बार पलट गई। गाड़ी के अदंर बैठी दो युवतियों  समेत पांच युवक जोर जोर से चिल्लाने लगे। गाड़ी टकराने से हुए धमाके और चिल्लाने की आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग बाहर आए और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीसीआर जवानों ने लोगों की मदद से गाड़ी के पीछे फंसे इशा, रोहिनी और अभय को बाहर निकाला। गाड़ी के आगे बैठे युवक इंजन पीछे आने के कारण फंस गए। पीसीआर जवानों ने तुरंत फायर बिग्रेड जवानों को बुलाया। फायर कर्मियों ने गाड़ी का अगला हिस्सा सीधा किया और चालक दिवांयशु नागर व जयकुश को बाहर निकालकर पांचों को जीएमसीएच 32 लेकर गए। जहां डाक्टर ने चालक दिवायंशु नागर को पीजीआई दाखिल करवाया गया। सैक्टर 49 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। पुलिस टीम घायलों के बयान लेने अस्पताल पहुंची लेकिन हालत गंभीर होने पर उनके बयान दर्ज  नहीं हो सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!