चंडीगढ़

क्राइम ब्रांच ने कोकीन व आईस ड्रग्स के साथ अवैध रूप से भारत रह रहा नाइजीयिरन दबोचा

चंडीगढ़, 14 जुलाई: क्राइम ब्रांच की टीम ने सैक्टर-43 स्थित सीटीयू वर्कशॉप टर्न की पिछली साइड से एक नाइजीयिरन को 5.20 ग्राम कोकीन व 20.50 ग्राम आईस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जोशवा चुक्वुका (28) के रूप में हुई है, जो खरड़ की लांडरा रोड़ स्थित प्राइम सिटी में रह रहा था। इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने सैक्टर-36 थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज करवाया है।
13 जुलाई को क्राइम ब्रांच के इंस्पैक्टर सतविन्द्र सिंह की सुपरविजन में सब इंस्पैक्टर सत्यवान अन्य पुलिस टीम के साथ सैक्टर-43 स्थित सीटीयू वर्कशॉप टर्न की पिछली साइड पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान शक के आधार पर पुलिस ने वहां से उक्त नाइजीरियन को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 5.20 ग्राम कोकीन व 20.50 ग्राम आईस ड्रग्स बरामद हुई। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ सैक्टर-36 थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड करवाया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह इंडिया में टूरिस्ट वीजा पर आया था। उसे दिल्ली के दवारका में कुछ ड्रग्स पैडलर मिले थे, जिनसे मिलकर वह मोहाली व चंडीगढ़ में नशे की तस्करी करने लगा। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का पासपोर्ट भी एक्सपॉयर हो चुका है और वह भारत में अवैध रूप से रह रहा है। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में विदेशी अधिनियम 14 की धारा भी जोड़ दी गई है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी का पुलिस रिमांड किया है। आरोपी से क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी है।

 

सैक्टर-37 सी में चेयरमैन की कार की टक्कर से एक साल की बच्ची की मौत

चंडीगढ़, 14 जुलाई: सैक्टर-37-सी में कश्यप राजपूत धर्मशाल के चेयरमैन की कार की टक्कर लगने से एक साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उक्त धर्मशाल की दीवार के पास ही हुआ। गांव कांसल निवासी पीड़ित मां अनीता की शिकायत पर सैक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपी 69 वर्षीय नाथीराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 279, 337 और 304 ए के तहत कानूनी कार्रवाई के बाद जमानत पर छोड़ा गया। नाथीराम कश्यप राजपूत धर्मशाला का चेयरमैन है।
शिकायतकर्ता अनीता ने बताया कि वह परिवार के साथ कांसल, मोहाली में रहती है। वह मजदूरी करती है। वीरवार को कश्यप राजपूत धर्मशाला के सामने फुटपाथ निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान अपनी एक वर्षीय बेटी सलोनी को धर्मशाला की दीवार के पास बिठा दिया था। दोपहर करीब 3.45 बजे तेज रफ्तार से एक काले रंग की एक्सयूवी 500 गाड़ी चालक ने बच्ची को अगले टॉयर से कुचल दिया। उसी कार चालक के साथ बच्ची को लेकर जीएमएसएच-16 में पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!