10 और 11 जुलाई को प्रदेश के सारे शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
निचले हिमाचल में बारिश थमने से राहत,हालांकि Alert कल तक बरकरार
शिमला 9 जुलाई
*यातायात सम्बन्धी सुचना*
शिमला शहर के टूटू में लैंडस्लाइड के बाद लगा जाम, रास्ता खोलने की कोशिश जारी
भारी बारिश के कारण शिमला में निम्नलिखित सड़क प्रभावित हुई है:-
शिमला शहर
• तवी मोड़ व टूटू के बीच में भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है यातायात एक तरफा चल रहा है ।
• टुटीकंडी क्रॉसिंग व आईएसबीटी के बीच में पेड़ गिरा है इस कारण यातायात एक तरफा चल रहा है ।
• विधानसभा से अनाडेल वाली सड़क में कुमार हाऊस के पास भूस्खलन हुआ है मार्ग अवरुद्ध है ।
• मेहली के समीप सड़क पर पेड़ गिरने के कारण मेहली-जुन्गा सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध है I
बाहरी शिमला
•शिमला मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग- 205 पर घंडल के पास बने लोहे के ब्रिज के नीचे से भूस्खलन हो रहा है जिस कारण पुल पर यातायात एकतरफा चलोया जा रहा है । शिमला पुलिस आपसे अनुरोध करती है की यातायात के लिए निम्नलिखित मार्ग का प्रयोग करें :-
• शिमला से अर्की, शालाघट, बिलासपुर, हमीरपुर, काँगड़ा , मंडी की ओर जाने वाले वाहन घंडल के पास बने लोहे के ब्रिज से ही गुजरेगे I
• जबकि अर्की, शालाघट, बिलासपुर, हमीरपुर, काँगड़ा , मंडी से शिमला की ओर आने वाले वाहन बंगोरा (गलोग), कालीहट्टी, नालहट्टी, हरीदेवी, घनाहट्टी रोड का प्रयोग करें I
•राष्ट्रीय राजमार्ग 05 ठियोग बिजली विभाग कार्यालय व हॉस्पिटल के मध्य बने लोहे के पुल को अतिहातन हर प्रकार के लोड ट्रकों के लिए बंद किया गया है, अन्य यातायात के लिए पुल खुला रहेगा I मौसाम सामान्य होने के बाद पुल को दोबारा खोल दिया जायेगा I
•नारकंडा से नन्खरी सड़क मार्ग बथनाल के समीप भूस्खलन के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध है I
•शिमला- रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में नारकंडा (बरुबाग) के समीप पेड़ गिरने से यातायात एकतरफा चल रहा है, सड़क को खोलने का काम प्रगति पर है I
•चोपाल शिमला सड़क मार्ग यातायात के लिए खुला है, जबकि चोपाल एरिया के बहुत से लिंक रोड अवरुद्ध हो चुके है.
•शिमला- सोलन राष्ट्रीय राजमार्ग राजमार्ग यातायात के लिए खुला है I
कांगड़ा लाइव : लगतार हो रही बारिश के चलते, कांगड़ा बायपास के साथ बहती खड्ड का रौद्र रूप।
प्रदेश में भारी वर्षा के दृष्टिगत 10 ,11जुलाई को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे ।।उन्होंने कहा कि गत शनिवार प्रातः से ही प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण अधिकतर संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तथा सभी नाले व नदियाँ उफान पर हैं I मौसम विभाग द्वारा भी आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मध्यनजर सभी शिक्षण संस्थानों सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों , महाविद्यालयों व आईटीआई में 10,11 जुलाई को अवकाश रहेगा।
चम्बा जिला की जनजातीय पांगी घाटी शेष विश्व से कटी। भारी बारिश और ऊपरी इलाकों में हिमपात के चलते घाटी को जोड़ने वाले समस्त सड़क मार्ग बंद, थमे वाहनों के पहिये।एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने कहा- कल बंद रहेंगे पांगी के सभी शिक्षण संस्थान। लोगों से बेवजह घरों से बाहर ना निकलने की अपील।
स्पीति के हंसा गांव में हिमपात
सफ़ेद चाँदी से नहाया हंसा