पंजाब
अनसेफ सिटी: 60 साल की बुजुर्ग को आटो में डालकर कैंबवाला के जंगल में गैंगरेप
आटो चालक गिरफ्तार, साथी की तलाश
–
-अस्पताल में भर्ती पीड़ित बुजुर्ग, पकड़ा गया आटो चालक 1 दिन के रिमांड पर
-आटो चालक के कटे हुए अंगुठे की पहचान से आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे
चंडीगढ़, 6 जुलाई: सिटी ब्यूटीफुल अब बुजुर्ग महिलों के लिए खतरे से खाली नहीं है। ऐसे ही दिनदिहाड़े 60 साल की एक बुजुर्ग को जबरन आटो में डालकर कैंबवाला के जंगलों में उनसे मारपीट कर आटो चालक सहित दो लोगों ने उनकी आबरू तार-तार कर दी। आरोपियों ने महिला से इस कदर मारपीट की हुई है कि उन्हें लगा कि महिला मर चुकी है जिसके चलते आरोपी वहां से फरार हो गए, लेकिन गंभीर रूप से चोटिल महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और वह गहरे सदमें में है। अगले दिन देर रात उन्हें जब दिक्कत होने लगी तो पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद सैक्टर-3 थाना मौके पर पहुंची और महिला की आपबीती सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। महिला का मैडिकल करवाया गया, जहां उनके बलात्कार होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद सैक्टर-3 थाना पुलिस ने गैंगरेप, जान से मारने की धमिकयां व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ की रहने वाली 60 साल की बुजुर्ग सकेतड़ी मंदिर में माथा टेकने के लिए पैदल जाया करती थी। इसी के चलते 3 जुलाई को भी वह गांव कैंबवाला से पैदल मंदिर में जा रही थी कि इसी गांव के एक टोबे के पास कुछ आटो वाले खड़े होते हैं। जिनमें से एक आटो चालक महिला के पास आकर रुका और कहने लगा कि वह कहां जा रही हैं। जब उन्होंने बताया तो आटो चालक कहने लगा कि वह भी सकेतड़ी की ओर जा रहे हैं, वह उसे छोड़ देंगे। उस आटो में चालक का साथी भी पहले से ही बैठा हुआ था। महिला के इंकार करने के बावजूद भी उन्होंने उन्हें आटो में बिठा लिया और कैंबवाला से 3-4 किलोमीटर दूर एक दरगाह के पास ले जाकर कहने लगे कि यहां माथा टेक लो। जब महिला ने कहा कि यह सकेतड़ी मंदिर नहीं हो तो वह उससे वहां पर नजदीक में एक जंगल में जाकर छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने के बाद वह मारपीट पर उतर आए और आटो चालक सहित दोनों ने बारी-बारी कर बुजुर्ग का बलात्कार कर डाला। इसके बाद भी वह मारपीट करते रहे और उन्हें यह लगा कि महिला मर चुकी है तो वह आटो सहित वहां से फरार हो गए।
अगले दिन पुलिस को दी शिकायत, तो पता चला गैंगरेप
3 जुलाई को गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला किसी तरह से वहां से निकलकर जब अपने घर पहुंची, तो उनकी हालत बेहद गंभीर थी। उनके मूंह, सिर व शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी हुई थी। 4 जुलाई की देर रात करीब 1.30 बजे उनको ज्यादा दिक्कत होने लगी तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला ने पुलिस को आपबीती बताई। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और महिला के बयानों पर पुलिस ने कैंबवाला से आरोपी आटो चालक को गिरफ्तार कर लिया।
कटे हुए अंगुठे की पहचान के चलते पकड़ा गया आटो चालक
महिला ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि आटो चालक का अंगुठा कटा हुआ था और वह ज्यादा तर कैंबवाला के टोबे के पास ही अपना आटो लगाता है। पुलिस टोबे पास पहुंची तो पुलिस ने कई आटो चालकों को राउंडअॅप कर लिया। पुलिस ने जब एक आटो चालक का अंगुठा चैक किया तो वह कटा हुआ था जिसके चलते पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी पहचान 35 साल के अरविंद के रूप में हुई है, जो शादीशुदा है। पुलिस अब अरविंद के साथी की तलाश कर रही है।