गैंगस्टर मुख्तियार अंसारी को लेकर पूर्व जेल मंत्री और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिन्दर रंधावा के पत्र ने पूर्व मुख्यमंत्री की उड़ाई नींद
कांग्रेस की सरकार में पंजाब की जेल में बंद था गैंगस्टर मुख्तियार अंसारी
अंसारी को यू पी लाने के लिए योगी सरकार को जाना पडा था सुप्रीम कोर्ट
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पत्र किया जनतक
रंधावा के पत्र ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र को सवालों के घेरे में किया खड़ा
रंधावा ने कैप्टन अमरेंद्र को अंसारी मामले में मीडिया को स्पष्ट करने को कहा था
रंधावा ने गृह विभाग की ओर से उनके विभाग में दखलअंदाजी का मुद्दा उठाया था
यू पी की जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तियार अंसारी को लेकर पंजाब की सियासत में उबाल आ चुका है। अब पूर्व जेल मंत्री ओर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की ओर से अंसारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखे पत्र ने सभ कुछ साफ़ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुखजिंदर रंधावा की ओर से कैप्टन अमरेंद्र सिंह को अंसारी को लेकर लिखे पत्र को जनतक कर दिया है और मुख्यमंत्री ने कहा है कि जेल मंत्री कह रहे हैं कि मुझे कुछ पता नहीं, मुख्यमंत्री कह रहे हैं, मैं जिंदगी में कभी अंसारी से मिला नहीं, जेल में कौन आया, कौन गया, किसको पता था? यह चिट्ठी जनतक कर रहा हूं, लोगों को पता चलना चाहिए कि अनुभवी सरकार कैसे चलती थी।
पत्र में अंसारी को लेकर रंधवा की और से लिखा पत्र
मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से जो सुखजिंदर रंधावा की ओर से 1 अप्रैल 2021 को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को लिखे पत्र को जनतक किया गया है। उस पत्र में सुखजिंदर रंधावा की ओर से कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पत्र में कहा गया था कि मैं आपके ध्यान में अति संवेदनशील मामले की ओर दिलाना चाहता हूं। यह मामला मेरे अधीन आते जेल विभाग से संबंधित होने के चलते मैं बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश का विधायक मुख्तियार अंसारी जिसके खिलाफ विभिन्न संगीन आपराधिक धाराओं के अधीन मामले दर्ज हैं, इस समय रोपड़ की जेल में बंद हैं। पिछले कुछ अर्से से यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। विधानसभा में भी विपक्ष की ओर से मुद्दा उठाया गया। अब कोर्ट की ओर से मुख्तियार अंसारी अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश शिप्ट करने के आदेश दिए गए हैं। मीडिया की ओर से लगातार उठाए जाते सवालों के चलते यह विषय न सिर्फ जेल विभाग, बल्कि राज्य सरकार के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है।
सुखजिंदर रंधावा ने पत्र में कहा था कि मैं आपको स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुङो इस मामले की बिल्कुल जानकारी नहीं है कि विभिन्न संगीन आपराधिक मामलों का यह आरोपी, जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, पंजाब की जेल में क्यों बंद है? आप अच्छी तरह जानते हैं कि संगीन आपराधियों, गैंगस्टरों के बारे मेरी निजी राय क्या है। जहां तक कि मुङो अक्सर ही गैंगस्टरों से धमकियां भी मिलती रही, जिसके चलते आपकी ओर से मुङो बुलेट प्रूफ गाड़ी व अन्य सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। रंधावा ने कहा कि मुख्तियार अंसारी का मामला बार-बार उठाए जाने व मीडिया द्वारा लगातार किए जाते सवालों के बारे में मैं स्पष्ट असमर्थ हूं। जेल विभाग बेशक मेरे अधीन है, लेकिन किसी भी कैदी को छोड़ना यां अंदर करने में विभाग का कोई हाथ नहीं होता।
रंधावा ने कैप्टन अमरेंद्र से कहा कि गृह विभाग आपजी के पास होने के चलते मैं विनती करता हूं कि मुख्तियार अंसारी को लेकर स्थिति स्पष्ट करो। मीडिया व विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों का भी पुख्ता जवाब दिया जाए, ताकि इस मामले में सरकार व पार्टी की हो रही किरकिरी रोकी जा सके। मैं यह भी बताना चाहता हूं कि इस मामले में गृह विभाग मेरी जानकारी के बिना भी समय-समय पर इस मामले में सीधा दखल देता रहा है। रंधावा ने कहा कि आपको पता है कि मेरे व मेरे विभाग के अधिकारियों द्वारा आपको निजी तौर पर मिलकर इस संबंधी जानकारी दी गई थी। मुख्तियार अंसारी के चलते कांग्रेस पार्टी की पोजीशन खराब हो रही है, जहां तक मेरे द्वारा सरकारी अधिकारियों के साथ लखनऊ के किए सरकारी दौरे दौरान भी मीडिया व वहां के भाजपा के संबंधित मंत्रियों की ओर से मुख्तियार अंसारी को लेकर मेरे ऊपर निजी हमले किए गए। राज्य में विधानसभा चुनाव बहुत निकट है और मैं नहीं चाहता कि विरोधी पार्टियां व मीडिया इस मामले को अब और उछाले। कृपया इस मामले में तुरंत कार्रवाई कर मीडिया को स्पष्ट किया जाए। मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि इस मामले में अगर मेरे विभाग के किसी अधिकारी व कर्मचारी की कोताही पाई गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह पत्र जारी करने के साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि अभी और भी विवरण जल्दी ही जनता के सामने लाए जाएंगे