चंडीगढ़

सैक्टर-7 के पेट्रोल पंप के पास स्विफ्ट कार में ले जा रहा था अवैध शराब की 20 पेटिया, 1 गिरफ्तार

चंडीगढ़, 29 जून: सैक्टर-7 के पेट्रोल पंप के पास से स्विफ्ट कार में अवैध शराब की 20 पेटियां ले जा रहे युवक को डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संगरुर निवासी जरनैल सिंह (24) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सैक्टर-26 थाने में एक्साइज एक्ट-61-1-14 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के मुताबिक 28 जून को पुलिस टीम सैक्टर-7 में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार नंबर-डीएल-6सीपी-1675 को रोक लिया। पुलिस ने कार चालक जरनैल सिंह के दस्तावेज चैक किए तो सही निकले। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब की 20 पेटियां बरामद हुई। जिसके बाद डीसीसी ने आरोपी के खिलाफ सैक्टर-26 थाने में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। इसके अलावा मनीमाजरा न्यू इंदिरा कालोनी निवासी आकाश को आईटी पार्क थाना पुलिस ने इसी कालोनी से अवैध शराब के 46 पव्वों सहित गिरफ्तार किया। आईटी पार्क में उसके खिलाफ केस दर्ज कर बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

धनास की मिल्क कालोनी के एक मकान से तीन साइकिलें चोरी, केस  
चंडीगढ़, 29 जून: धनास की मिल्क कालोनी के एक मकान से किसी अज्ञात ने तीन साइकिलें चुरा ली। चोरी की शिकायत इसी कालोनी के मकान नंबर-529 निवासी गुरजीवन सिंह ने पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर सारंगपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गुरजीवन सिंह ने बताया कि तीनों साइकिलें घर के अंदर खड़ी हुई थी। वारदात 20 जून की है, जब सुबह पता चला कि किसी ने रात के समय तीनों साइकिलें चुरा ली। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस का मानना है कि चोरी करने वाले दो कम से कम तीन आरोपी हो सकते हैं।

जुझार नगर व चरण सिंह कालोनी के दो दबोचे, 2 किलो 239 ग्राम गांजा बरामद  
चंडीगढ़, 29 जून: मुल्लांपुर के जुझार नगर व मौली जागरां की चरण सिंह कालोनी के रहने वाले दो व्यक्तियों से पुलिस ने कुल 2 किलो 239 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान चरण सिंह कालोनी, मौली जागरां निवासी 33 साल के पवन व मुल्लांपुर स्थित जुझार नगर निवासी 49 साल के सिकंदर सिंह के रूप में हुई है। मौली जागरां व सैक्टर-39 थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार मौली जागरां थाना पुलिस एरिया में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस जब मौली जागरां, पार्ट-2 के ट्यूबवेल के पास पहुंची, तो एक शख्स घबरा गया। पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पवन बताया। पुलिस ने जब उसके हाथ में पकड़े हुए बैग की तलाशी ली तो उसमें से 3 किलो 15 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके चलते पुलिस आरोपी को मौली जागरां थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह  सैक्टर-39 थाना पुलिस एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पुलिस ने सैक्टर-39 सी/डी टर्न, नजदीक पेट्रोल पंप पर सिकंदर नाम के व्यक्ति को रोक लिया। उसके पास से मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 1 किलो 224 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

एक्टिवा से मोबाइल चोरी करता दबोचा
चंडीगढ़, 29 जून: सैक्टर-17 बस स्टैंड की पिछली साइड, फुटबॉल ग्राउंड के पास एक एक्टिवा से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुजरात निवासी भरत (18) के रूप में हुई है। पुलिस को धनास निवासी विकास यादव ने शिकायत दी। उसने कहा कि उसने अपने एक्टिवा फुटबॉल ग्राउंड के पास पार्क किया था, जिसमें उसने अपना मोबाइल रखा था। आरोपी उसमें से मोबाइल चोरी करता हुआ पकड़ लिया गया।

हयात सेंट्रिक की पिछली साइड पार्किग में दो गाड़ियों की बैटरियां चुराते दो काबू
चंडीगढ़, 29 जून: सैक्टर-17 स्थित हयात सेंट्रिक की पिछली साइड पार्किग से दो गाड़ियां की बैटरियां चोरी करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की शिकायत न्यू चंडीगढ़, इको सिटी-1 निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि अपनी कार हयात की पिछली साइड पार्किग में खड़ी की थी। उनकी कार के साथ एक और कार पार्क थी जिसमें से दो लोग बैटरियां चुरा रहे थे। जिन्हें वहां से पकड़ लिया गया। आरोपियो की पहचान मलोया कालोनी निवासी दीपक सिंह व फिरोज के रूप में हुई है। आरोपियों पर सैक्टर-17 थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

दो मोटरसाइकिलों पर जाली नंबर, चार युवक गिरफ्तार
चंडीगढ़, 29 जून: दो मोटरसाइकिलों पर जाली नंबर लगाकर घूम रहे कुल चार लोगों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। पहले मामले में आईटी पार्क थाना पुलिस ने सकेतड़ी, पंचकूला निवासी नीरज कुमार, सूरज व किशन राणा को भगवानपुरा टर्न, किशनगढ़ के पास से मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगाकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी तरह सैक्टर-34 थाना पुलिस ने सैक्टर-46ए/डी की डिवाइडिंग रोड स्थित मंडी ग्राउंड के पास से मलोया के सूरज वर्मा को मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगाकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, दोस्त घायल
चंडीगढ़, 29 जून: इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1 में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त इस हादसे में घायल हो गया। मामले की शिकायत मौली जागरां निवासी अनूप कुमार ने पुलिस को दी।  उसने कहा कि विशाल व आकाश साइकिल से इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से जा रहे थे। जैसे ही वह दोनों प्लॉट नंबर-70 के पास पहुंचे, तो एक अज्ञात वाहन चालक ने उनके साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को उपचपर के लिए सैक्टर-32 के जीएमसीएच में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं इंडस्ट्रियलय एरिया थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!