हिमाचल प्रदेश
हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की तैनाती व तबादलों को लेकर बड़ा फैसला
सरकारी कर्मचारियों की तैनाती व तबादलों के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी।
सरकारी कर्मचारियों की तैनाती और तबादलों से संबंधित सभी मामले, जिन पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के विचार की आवश्यकता है, उन पर महीने के अंतिम चार दिनों में विचार किया जाएगा।सीएम ऑफिस की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं। इनमें कहा गया है कि तबादलों की फाइल सीएम आफिस में माह के आखिरी चार दिन में रखी जाएंगी। जिन तबादलों की मंजूरी मिलती भी है, उनके आदेश भी इन्हीं चार दिनों में ही किए जा सकते हैं। सीएम ऑफिस की ओर से इसके आदेश सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को जारी किए गए हैं।