होटल पार्कव्यू का वैब लिंक बनाकर रूम की बुकिंग के नाम पर ठगों ने लगाया चूना
चंडीगढ़, 2 फरवरी : अज्ञात ठग हर रोज ठगने के नए-नए तारीके अपना लेते हैं। ऐसे में अब अज्ञात ठगों ने सैक्टर-24 के होटल पार्कव्यू का फर्जी वैब लिंक बनाकर लोगों को होटल रूम की बुकिंग के नाम पर ठगना शुरू कर दिया। मामले का पता चलते ही उक्त होटल के डीजीएम विनीत छाबड़ा ने इसकी शिकायत साइबर सेल को दी। साइबर सेल थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीजीएम विनीत छाबड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी ने उनके होटल का फर्जी वैब लिंक बनाकर उसमें दो मोबाइल नंबर भी दिए हैं। उनकों कस्टमरों द्वारा पता चला कि उन्होंने को होटल रूम लेने के लिए आनलाइन बुकिंग कर दी और इसके लिए बकायदा रुपए भी ट्रांसफर कर दिए हैं, लेकिन पता चला कि उनके होटल से न तो किसी ने बुकिंग के लिए रुपए और न ही शिकायत करने वाले कस्टमरों से बातचीत हुई। जिसके चलते पुलिस को तुरंत शिकायत दी गई। पुलिस अब उन मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।