चंडीगढ़, 2 फरवरी: संदिग्ध परिस्थितियों में हरियाणा सिविल सचिवालय की 9वीं मंजिल से वीरवार सुबह एक अकाऊंट ऑफिसर अचानक से नीचे गिर गया। इस दर्दनाक घटना में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मंदीप कुमार (40) के रूप में हुई है, जो हरियाणा सरकार में बतौर आकाऊंट ऑफिसर के पद पर तैनात था। सैक्टर-3 थाना पुलिस ने सैक्टर-16 के जीएमएसएच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक हरियाणा सिविल सचिवालय से वीरवार सुबह 11 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति 9वीं मंजिल से नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही डीएसपी सैंट्रल गुरमुख सिंह, सैक्टर-3 थाना एसएचओ सुखद्वीप सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सचिवालय में तैनात कुछ कर्मचारी उसे सैक्टर-16 के जीएमएसएच में ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंदीप कुमार कृषि एंव किसान कल्याण विभाग, पंचकूला में बतौर अकाऊंट ऑफिसर तैनात था। हरियाणा सचिवालय में कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के अधिकारी बैठते हैं, जिसके चलत वह अक्सर यहां आया-जाया करता था। पुलिस का कहना है बुधवार को भी वह हरियाणा सिविल सचिवालय में आया था। ऐसे ही वीरवार सुबह वह सचिवालय की 9वीं मंजिल से नीचे गिर गया। पुलिस का यह कहना है कि घटनास्थल से किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे पता चल सके कि यह एक हादसा है या फिर उसने आत्महत्या की है। इस बारे में डीएसपी सैंट्रल गुरमुख सिंह ने कहा कि उसके परिजनों द्वारा दिए बयानों में किसी प्रकार से उसे परेशान नहीं बताया। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता लगा रही है कि वह सचिवालय में किन-किन अधिकारियों से मिला था। अभी तक मंदीप कुमार की मौत का स्पष्ट तौर पर कारण नहीं पता चल सका, लेकिन यह जरुर बताया जा रहा है कि वह ट्रांसफर के सिलसिले में सचिवालय में आया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।