विंग कमांडर के घर से नौकरानी सोने, चांदी व हीरों के आभूषण के साथ नकदी चुरा ले गई
सैक्टर-49 थाना पुलिस ने आरोपी नौकरानी के खिलाफ दर्ज किया केस, जल्द होगी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 28 जनवरी: सैक्टर-48-ए में एक विंग कमांडर के घर से उनकी नौकरानी लाखों के सोने, चांदी व हीरों के आभूषणों के साथ 15 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर गई। मामले में विंग कमांडर की पत्नी जतिन्द्र कौर की शिकायत पर सैक्टर-49 थाना पुलिस ने जगतपुरा, मोहाली निवासी नौकरानी गीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस को दी शिकायत में जतिन्द्र कौर ने बताया कि सैक्टर-48 ए की आरसीएस, सीपीएस सोसाइटी के मकान नंबर-334 में रहते हैं। उनके पति बी.सिद्धार्थ श्रीवास विंग कमांडर हैं। अक्तूबर-2022 के आखिरी हफ्ते में ही उन्होंने सैक्टर-31 से मकान शिफ्ट किया था। 20 दिसंबर को उन्होंने अपने घर पर गीता नाम की नौकरानी को काम पर रखा था। कुछ दिन काम करने के बाद वह काम पर नहीं आई। 31 दिसंबर-2022 वह कहने लगी कि उसका पति यूपी से वापस आया है और उसने उससे मारपीट की है। इसी के चलते वह उनसे अपने मकान का किराया भी लेकर गई। इसके बाद उसे कई बार संपर्क किया तो वह कहने लगी कि उसका ईलाज चल रहा है, जिसके चलते वह नहीं आ पा रही। जनवरी में वह फिर से आने लगी। इसी बीच 23 जनवरी को जब जतिन्द्र कौर ने अपनी अलमारी में रखी ज्वैलरी चैक की तो पूरी थी, लेकिन 24 जनवरी को जब उन्होंने अलमारी देखी, तो उसमें से डायमंड की एक अंगूठी, दो डायमंड की कानों की बालियां, एक गोल्ड रिंग, चांदी की दो प्लेट्स व 15 हजार रुपए गायब थे। जब उन्होंने गीता से पूछा, तो वह टाल मटोल करने लगी। इसी बीच वह बिना बताए चली गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि सैक्टर-34 में भी कपड़ों के व्यापारी के घर से एक नौकरानी लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर गई थी, जो अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है।