सब्जी मंडी के पास तीन युवकों ने दो भाईयों पर रॉड व ईंटों से किया जानलेवा हमला
चंडीगढ़, 28 जनवरी: इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित सब्जी मंडी के पास तीन युवकों ने हल्लोमाजरा, दीप कांप्लेक्स के रहने वाले दो भाईयों पर लोहे की रॉड, ईंटों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों भाईयों को तुरंत सैक्टर-32 के जीएमसीएच में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरजीत को पीजीआई रैफर कर दिया जबकि दिनेश कुमार उक्त अस्पताल में ही भर्ती हैं। वहीं सैक्टर-31 थाना पुलिस ने दिनेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत केस दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान फेज-2 रामदरबार के मकान नंबर-2291 निवासी श्विम (23) व केतन (21) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह और उसका भाई सुरजीत वहीं हल्लोमाजरा में लेबर का काम करते हैं। 26 जनवरी को रात करीब 9 बजे वह दोनों घर से रामदरबार फेज-2 की किसान मंडी में जा रहे थे। इसी दौरान वह घर से कूड़े का लिफाफा भी ले गए थे। मंडी के पास जब उन्होंने कूड़ा फैंका, तो फुटपाथ पर खड़े तीन यवकों ने कूड़ा फैंकने पर सुरजीत से बहसबाजी शुरू कर दी। इन दोनों युवकों में वह शिवम व केतन को जानते थे। शिवम दिन में चाय की दुकान चलाता है और रात में चिकन की रेहड़ी लगाता है। शिवम ने लोहे की रॉड से उसके भाई सुरजीत के सिर पर हमला कर दिया। वहीं केतन ने ईंट से वार किया जबकि तीसरे युवक ने भी उसके भाई के सिर पर डंडा मारा। बीच बचाव करने आए दिनेश पर भी आरोपियों ने हमला बोल दिया। इतने में उनका मालिक सलीम मोहम्मद वहां आ गया और वह दोनों भाईयों को सैक्टर-32 के अस्पताल में ले गया, जहां सुरजीत की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया। घटनास्थल से तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। जिनमें से शिवम व केतन को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश कर रही है।