चंडीगढ़, 27 जनवरी: चंडीगढ़ का एसएसपी कौन होगा?
यह चर्चा पूरे महकमें में दिन-भर दिन गरमा रही है, लेकिन पंजाब की ओर से एमएचए को भेजे गए पैनल में एक नया मोड़ आ गया है। पंजाब से चंडीगढ़ में एसएसपी लगने के लिए भेजे गए तीन नामों के भेजे गए पैनल में एमएचए ने एक नाम रिजेक्ट कर दिया। जिसके चलते एमएचए ने चंडीगढ़ में एसएसपी लगाने के लिए एक और नाम मांगा था। प्रशासनीय सूत्रों के अनुसार पंजाब की ओर से 2013 बैच की आईपीएस ऑफिसर कंवरदीप कौर का नाम भेज दिया गया और सूत्रों की मानें तो चंडीगढ़ में कंवरदीप का एसएसपी लगना लगभग तय है, लेकिन अभी तक एमएचए की तरफ से उनकी नाम पर मुहर नहीं लगी है। इस समय कंवरदीप कौर फिरोजपुर में बतौर एसएसपी के पद पर सेवाएं दे रही हैं।
प्रशासनीय सूत्रों का कहना है कि एसएसपी कुलदीप चहल के पंजाब वापस जाने के बाद पंजाब सरकार द्वारा यूटी प्रशासन को तीन आईपीएस ऑफिसरों का पैनल भेजा गया था। इनमें पंजाब कैडर 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ संदीप गर्ग, 2012 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस आखिल चौधरी व 2013 बैच के आईपीएस भागीरथ सिंह मीणा का नाम शामिल था। मोहाली में बतौर एसएसपी सेवाएं दे रहे डॉ संदीप गर्ग की चंडीगढ़ से सिफारिशें भी गई थी और उनकी एसएसपी की नियुक्ति की फाइल केंद्रीय गृह मंत्रलय में भेजी जा चुकी थी, लेकिन अब एमएचए की तरफ से एक नाम रिजेक्ट करते हुए पंजाब से एक और आईपीएस ऑफिसर का नाम मांगा । जिसके चलते पंजाब ने 2013 बैच की आईपीएस ऑफिसर कंवरदीप कौर का नाम भेजा है। कंवरदीप कौर मोहाली की रहने वाली हैं और उन्होंने ग्रेजुएट चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से की थी जबकि उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई मोहाली के जैम पब्लिक स्कूल, व चंडीगढ़ के सैक्टर-35 के सरकारी स्कूल से की थी। 2012 में उन्होंने सिविल सर्विसिज का एक्जॉम क्लीयर किया था। इससे पहले कंवरदीप कौर एसएसपी कपूरथला व एसएसपी मलेरकोटला में सेवाएं दे चुकी हैं। एसएसपी कपूरथला के रूप में नियुक्त होने से पहले उन्होंने एआईजी, संयुक्त आयुक्त पुलिस के अलावा अन्य पदों पर कार्य किया है। एसएसपी फिरोजपुर कंवरदीप कौर के नाम पर अगर एमएचए से मुहर लग जाती है, तो वह चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी होंगी। इससे पहले 2008 बैच की चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी निलांबरी जगदले तीन साल सेवाएं देकर वापस पंजाब गई थी। जगदले ने भी चंडीगढ़ में सेवाएं देते हुए बेहतरीन कार्य किए थे।