हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ऊना, 27 जनवरी – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को खड्ड में आयोजित की जा रही चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने तथा खेलों के ढांचागत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खेलों को राजनीति से दूर रखना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है ताकि खेल संघों में खेल पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों को लाकर खेलों को सही दिशा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के माध्यम से प्रदेश में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला के खड्ड गांव ने फुटबॉल खेल के क्षेत्र में एक विशेष पहचान बनाई है। यहां से उच्च स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ को अपनी ओर से 51 हजार पर की राशि देने की भी घोषणा की।
बाबा भरथरी फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष नवीन दत्ता ने बताया कि उनकी संस्था बाबा भरथरी फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी खड्ड हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ से संबंध है। फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 26 से 29 जनवरी 2023 तक आयोजित की जा रही पांचवी प्रतियोगिता है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 16 टीमों के लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। नवीन दत्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹51000 उपविजेता को ₹35000 तथा तीसरे व चौथे नंबर पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 51 सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
बाबा भरथरी फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी खड्ड के उपाध्यक्ष केवल कृष्ण, महासचिव संदीप दत्ता, कोषाध्यक्ष विशाल अग्निहोत्री, प्रमुख सलाहकार व पूर्व प्रधान खड्ड पूनम दत्ता, सलाहकार अश्विनी दत्ता के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, हरोली ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव अमित गोगी व रिपन शर्मा के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा खेल प्रेमी भी इस अवसर पर उपस्थित है।
-0-
 
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घालूवाल में सुनी जनसमस्याएं
ऊना, 27 जनवरी – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को घालूवाल स्थित विश्राम गृह में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों की जन समस्याओं को घर द्वार पर ही हल करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस संबंध में प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपनी समस्या के संबंध में कोई भी व्यक्ति उनसे सीधे संपर्क कर सकता है तथा किसी भी व्यक्ति की जन समस्या का समाधान बिना किसी भेदभाव के किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पारदर्शी, ईमानदार तथा सुशासन व्यवस्था सुनिश्चित करवाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!