पुलिस अलर्ट: 5 घंटे के अंदर-अंदर स्विफ्ट गाड़ी के टायर चोरी करने वाले दबोचे
चंडीगढ़, 27 जनवरी: सैक्टर-25 में एक घर के बाहर से स्विफ्ट गाड़ी के दो टॉयर चुराने वाले आरोपियों को सैक्टर-24 पुलिस चौकी की टीम ने 5 घंटे के अंदर-अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने दोनों टॉयर भी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सैक्अर-25 के रहने वाले अमित (29) और उसके साथी विशाल (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी अमित की गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जब टायर चोरी किए थे। उस वक्त आरोपी अमति ने चोरी किए गए टायर अपनी गाड़ी में रखे थे। दोनों आरोपी टॉयर बेचने के फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सैक्टर-25 का रहने वाला अमित अपने परिवार सहित रहता है और पीजीआई में कार्यरत है। हर रोज की तरह उसने अपनी 26 जनवरी को भी स्विफ्ट कार अपने घर के बाहर पार्किग में खड़ी की थी। उसी दिन देर रात को वहीं के रहने वाले उक्त आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी के दोनों टायर चोरी कर लिए थे। जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई थी। ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सैक्टर-24 पुलिस चौकी इंचार्ज रवदीप ने एक टीम बनाई, जिसमें एएसआई रविन्द्र सिंह, सीनियर कांस्टेबल जयदीप व कांस्टेबल संदीप को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाते हुए दोनों को धनास टर्न के पास से दबोच लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने उनसे चोरी के टॉयर बरामद कर लिए हैं।
कार से बैटरी चुराने वाला आरोपी दबोचा
चंडीगढ़, 24 जनवरी: सैक्टर-38-सी के एक पब्लिक पार्क की पार्किग से मारूति कार की बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मलोया स्थित राजा राम फार्म में रहने वाले विकास बुड्डा (19) के रूप में हुई है। फिलहाल सैक्टर-39 थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
नया गांव के शिवाल्कि विाहर-3 निवासी विनीत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले साल 17 नवंबर को किसी ने सैक्टर-38-सी के एक पार्क के बाहर से उनकी कार से बैटरी चुरा ली थी। शिकायत के आधार पर सैक्टर-39 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर किया था। वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आखिर में पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल रही। पुलिस ने आरोपी से बैटरी भी बरामद कर ली है।
घर से दो लैपटॉप, 1-1 कैमरा व मोबाइल चोरी
चंडीगढ़, 24 जनवरी: सैक्टर-45-ए के मकान नंबर से किसी अज्ञात ने दो लैपटॉप, एक मोबाइल व एक कैमरा चुरा लिया। मामले में भारतेंदु सूद ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर सैक्टर-34 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
भारतेंदु ने पुलिस को बताया कि वह सैक्टर-45-ए के मकान नंबर-231 में रहता है। उन्होंने कहा कि 2/3 जनवरी को रात के समय किसी ने उनके घर से उक्त सामान चुरा लिया। शिकायत पर पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।