राष्ट्रपति पुलिस मैडल से लेडी डीएसपी,सब इंस्पैक्टर व 4 हामगार्ड जवानों को नवाजा जाएगा
-एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से 2 डीएसपी, 4 इंस्पैक्टर सहित 21 होंगे सम्मानित
चंडीगढ़, 25 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर सैक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में भव्य समारोह में चंडीगढ़ पुलिस में तैनात एक लेडी डीएसपी, सब इंस्पैक्टर व चार होमगार्ड जवानों को राष्ट्रपति पुलिस से नवाजा जाएगा। इसके अलावा विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के चलते दो डीएसपी, चार इंस्पैक्टर सहित 21 पुलिसकर्मियों को एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
वशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मैडल में चंडीगढ़ पुलिस की वूमेन एंड चाइल्ड स्पोर्ट यूनिट में तैनात डीएसपी सीता देवी व सराहनीय सेवा के लिए रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर में तैनात डीएसपी जसविन्द्र कौर के रीडर सब इंस्पैक्टर जोगिन्द्र सिंह का नाम शामिल हैं। चंडीगढ़ पुलिस में सिर्फ इन दोनों को राष्ट्रपति पुलिस मैडल से नवाजा जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रपति पुलिस मैडल से चार होमगार्ड जवानों को भी नवाजा जाएगा। उधर अलावा विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए डीएसपी दिलशेर सिंह, डीएसपी हरजीत कौर, क्राइम ब्रांच के इंस्पैक्टर राजीव कुमार, वूमेन पुलिस स्टेशन की एसएचओ ऊषा रानी, इंस्पैक्टर ज्ञान सिंह, ओआरपी इंस्पैक्टर हरबंस सिंह, सब इंस्पैक्टर कर्म सिंह, सब इंस्पैक्टर विजय पाल, सब इंस्पैक्टर अजय सिंह, सब इंस्पैक्टर जगदेव कुमार, एएसआई बलवान चंद, एएसआई अनूप सिंह नेगी, एएसआई/एलआर गुरदीप सिंह, एएसआई/एलआर सतनाम चंद, एएसआई/एलआर नरिन्द्र सिंह, एएसआई/एलआर सुरजीत सिंह, एएसआई/एलआर रंजीत सिंह, एएसआई/एलआर बीर सिंह, लेडी हैड कांस्टेबल कमलेश कौर व हैड कांस्टेबल अमरजीत सिंह को एडमिनिस्ट्रेटर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। उधर होमगार्ड जवान प्रकाश नेगी को उनकी बहादुरी के चलते राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया जाएगा और सराहनीय सेवा के लिए होमगार्ड जवान पुष्पिंदर कुमार, जवान सुखविन्द्र सिंह व जवान के.पार्थसारथी का राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मान किया जाएगा।