पंजाब
जीरा शराब फैक्ट्री की हाईकोर्ट से गुहार, फैक्ट्री बंद करने के सीएम के आदेशों पर न की जाए कार्रवाई
हाईकोर्ट ने अर्जी पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
जीरा की शराब फैक्ट्री जिस बंद करने के पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कुछ दिन पहले जो आदेश दिए हैं, उन आदेशों पर किसी भी किस्म की कार्रवाई न किए जाने की मांग को लेकर फैक्ट्री की तरफ से हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी गई है।
हाईकोर्ट ने आज इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी करते हुए 13 फरवरी को इस पर जवाब देने के आदेश दिए हैं, फैक्ट्री की तरफ से यह अर्जी इस केस में पंजाब के एडिशनल चीफ सेक्ट्री होम, एडीजीपी लॉ एंड आर्डर, फिरोजपुर के डीसी और एसएसपी के खिलाफ चल रहे अवमानना के मामले में दाखिल की गई है। फैक्ट्री ने इसके अलावा हाईकोर्ट में दाखिल अर्जी में मांग की है कि उनकी फैक्ट्री के रस्ते को खाली कराया जाए ताकि वह फैक्ट्री में कच्चा माल ले जा सकें। हाईकोर्ट ने अर्जी पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।