चंडीगढ़:सर्कस ग्राउंड व किशनगढ़ चौक के पास दो लोग चिट्टे के साथ गिरफ्तार
-संबंधित थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया कोर्ट में पेश, जेल भेजे
चंडीगढ़, 24 जनवरी: स्थानीय पुलिस ने सैक्टर-17 स्थित सर्कस ग्राउंड व किशनगढ़ चौक के पास से दो लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सैक्टर-29 के मकान नंबर-1440/21 निवासी मुनीष कुमार उर्फ सोनी (38) व पंचकूला के गांव रामपुर निवासी चंद्र भान उर्फ मधु (32) के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस को कुल 18.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ संबंधित थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सैक्टर-17 स्थित सर्कस ग्राउंड के पास पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक शख्स पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस जाने लगा। शक होने के चलते पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह सैक्टर-29 का रहने वाला मुनीष कुमार उर्फ मोनी है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके चलते सैक्टर-17 थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। ऐसे ही आईटी पार्क थाना पुलिस ने किशनगढ़ चौक के पास गश्त के दौरान चंद्र भान को 12.50 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी यहां किसी को सप्लाई करने आया था। आरोपी चार से पांच प्रति ग्राम के हिसाब से बेचता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।