दवाईयां व साबुन की आड़ में बिहार में अवैध शराब सप्लाई करने जा रहा ट्रक चालक गिरफ्तार
डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने ट्रक से अवैध शराब की 236 पेटियां जब्त की
-डीसीसी की जांच में सामने आया चंडीगढ़ के शराब डीलर ने ड्राइवर के जरिए भेजी थी
चंडीगढ़, 23 जनवरी: डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) की टीम ने दवाईयां व साबुन की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उस ट्रक में पुलिस को अवैध शराब की 236 पेटियां बरामद हुई। ट्रक चालक की पहचान पहचान बिहार के रहने वाले मुन्ना कुमार चौधरी के रूप में हुई है, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि ड्राइवर के जरिए चंडीगढ़ के एक शराब डीलर ने शराब ट्रक में रखवाई थी। फिलहाल डीसीसी ने इस संबंध में इंडस्ट्रियल एरिया थाने में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीसीसी के इंचार्ज इंस्पैक्टर नरिन्द्र पटियाल की सुपरविजन में पुलिस को सूचना मिली कि चंडीगढ़ से अवैध शराब लेकर एक ट्रक नंबर-एचआर-37डी-1877 का चालक बिहार में तस्करी करने जा रहा है। सूचना के आधार पर पटियाल ने एक टीम बनाई जिसमें एएसआई राजेश समेत अन्य पुलिस टीम को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने सोमवार अल सुबह करीब 4.45 पर मंडेला लाइट प्वांइट के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान पुलिस ने उक्त नंबर के ट्रक को रोक लिया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो में उसमें दवाईयां व साबुन थे, लेकिन पुलिस ने जब उनको हटाकर नीचे देखा तो उसमें अवैध शराब की 236 पेटियां निकली। जिसके बाद डीसीसी की टीम ने आरोपी के खिलाफ इंडस्ट्रियल एरिया थाने में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करवाकर ड्राइवर मुन्ना को गिरफ्तार किया। वहीं डीसीसी की पूछताछ में सामने आया कि इस अवैध शराब को वहां भेजने वाला चंडीगढ़ का डीलर भी शामिल है। पुलिस ने अब उस डीलर की भी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि डीलर को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने भी हाल ही में एक ट्रक से शराब की 500 पेटियां बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।