डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने 119 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 20 जनवरी: डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) ने शहर में अलग-अलग जगहों से दो युवकों को 119 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हुए चिट्टे की कीमत 6 लाख रुपयों के करीब की बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सैक्टर-15 हिसार के मकान नंबर-1299 निवासी साहिल (22) व पटियाला के गांव रंगियां निवासी सिलेंद्र (30) के रूप में हुई है। संबंधित थानों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज कर डीसीसी ने पूछताछ शुरू कर दी है।
डीसीसी के इंस्पैक्टर नरिन्द्र पटियाल की सुपरविजन में पुलिस टीम सैक्टर-7 के सरकारी मॉडल स्कूल के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक शख्स पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़ने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह हिसार का रहने वाला साहिल है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सैक्टर-26 थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार किया। दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की दूसरी टीम ने सैक्टर-49 सी व डी टर्न के नजदीक नाकाबंदी कर आरोपी सिलेंद्र को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर उससे लगभग 65 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ सैक्टर-49 थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।