परीक्षा देने गई छात्र की कार से बैग चोरी, बैग में कैश, एटीएम कार्ड्स व क्रेडिट कार्ड चोरी, बाद में चोर ने एटीएम से निकलवाए 37 हजार
-मौली जागरां थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस, आरोपी की तलाश जारी
चंडीगढ़, 18 जनवरी: रायपुर कलां में परीक्षा देने गई एक छात्र की कार से किसी अज्ञात ने बैग चुरा लिया। बैग में छात्र का मोबाइल फोन, पांच हजार कैश, आरसी, एटीएम कार्ड्स, डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उसके भाई का लाइेंस, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड व अन्य सामान था। हैरानी वाली बात है कि चोरी किए हुए एटीएम कार्ड से चोर ने 37 हजार रुपए तक निकलवा लिए। वहीं उर्वशी बातिश ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद मौली जागरां थाना पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल आरोपी फरार है।
जानकारी के अनुसार उर्वशी बातिश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 जनवरी को वह गांव रायपुर कलां में एसपीएस परीक्षा केंद्र में सीटीईटी की परीक्षा देने के लिए गई थी। उनका रिपोर्टिग समय सुबह 8 बजे का था। वहां पहुंचने पर उन्होंने अपनी कार नंबर-पीबी-65एडब्ल्यू-1250 परीक्षा केंद्र के सामने में खड़ी की थी। 8.15 पर वह परीक्षा केंद्र के अंदर गई। परीक्षा का समय 9.30 से 12.00 बजे का था। जब परीक्षा समाप्त होने के बाद वह दोपहर करीब 12.15 पर जब वह अपनी कार के पास पहुंची, तो किसी ने उसकी कार का ड्राइवर साइड वाला दरवाजा जबरदस्ती खोला हुआ था और चैक करने पर उर्वशी ने अपना बैग गायब पाया। उसने कहा कि बैग में उसकी गाड़ी की आर.सी, ड्राइविंग लाइसेंस, 5 हजार कैश, बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड के अलावा उसके भाई का पर्स भी था। उसके भाई के पर्स से उसका ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा व एचडीएफसी का एटीम कार्ड, एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड व अन्य जरुरी सामान था। जिसके बाद उर्वशी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। उर्वशी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने बाद में उसके एटीएम कार्ड से 37 हजार रुपयों की ट्रांजेक्शन भी की। जिसका उसे मैसेज भी आया। सूचना मिलने के बाद पीसीआर समेत मौली जागरां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसी दिन डीडीआर दर्ज की थी और मंगलवार को पुलिस ने उर्वशी की शिकायत पर अब एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसने एटीएम कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल किया।