Crime Update – 6.30 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक धरा;तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से पिकअॅप सवार व्यक्ति की मौत, ट्रक चालक फरार
6.30 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक धरा
चंडीगढ़, 2 जनवरी: 24 साल के एक युवक को सैक्टर-31 थाना पुलिस ने 6.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला लुधियाना के हैबोवाल कलां के रहने वाले हर्षित पुरी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस नववर्ष को लेकर 1 जनवरी को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस राम दरबार स्थित डीआरडीओ कार्यालय 3 बीआरडी रोड के पास पहुंची, तो पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को रोककर पूछताछ के दौरान तलाशी ली। पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से 6.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने सोमवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से पिकअॅप सवार व्यक्ति की मौत, ट्रक चालक फरार
-सैक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की
चंडीगढ़, 2 जनवरी: एयरपोर्ट लाइट प्वांइट के पास 1-2 जनवरी की देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से पिकअॅप सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मलोया निवासी दुर्गेश के रूप में हुई है। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मलोया के रहने वाले 26 वर्षीय बिक्रम ने पुलिस को बताया कि वह उपरोक्त पते पर अपने परिवार सहित रहता है और राजमिस्त्री का काम करता है। 1/2 जनवरी को देर रात करीब 2.30 बजे बिक्रम का भाई पिकअॅप गाड़ी पर सवार होकर जीरकपुर जा रहा था। जबकि वह अपने बाइक पर उस गाड़ी के पीछे-पीछे था। जैसे ही पिकअॅप गाडी़ एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट के पास पहुंची तो इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उसके भाई की गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पिकअॅप गाड़ी पेड़ से जा टकराई। गाड़ी में सवार दुर्गेश को काफी चोटें आई। इसी दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची ने पुलिस खून से लथपथ जख्मी हुए दुर्गेश को इलाज के लिए सैक्टर-32 के अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।