इंवेस्टमेंट कर मोटी कमाई का लालच देकर पांच लोगों ने व्यक्ति से 90 लाख ठगे
चंडीगढ़, 31 दिसंबर: इंवेस्टमेंट का लालच देकर सैक्टर-38 के एक व्यक्ति से पांच लोगों ने 90 लाख रुपए ऐंठ लिए। इन आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल सैक्टर-39 थाना पुलिस ने शुभम धीमान के बयान दर्ज कर पांचों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी तो नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सैक्टर 38 निवासी शुभम धीमान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 2019 में उसकी मुलाकात रोहित कुमार और मीरा शर्मा से हुई थी। दोनों ही एक फाइनेंश कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे। दोनों ने रु पये इंवेस्ट कर मोटी कमाई होने का लालच दिया। उसने एक लाख रु पये इंवेस्ट किए तो पांच प्रतिशत ब्याज दिया। इसके बाद उन्होंने जून 2020 को 19 लाख, दिसंबर 2020 को 7 लाख, 14 जनवरी 2020 को 8 लाख , नवंबर 2020 को 12 लाख, जून 2021 को 2 लाख रु पये इंवेस्ट किए। रु पये लेने के बाद रोहित कुमार, मीरा शर्मा , अपराजिता सिंह, शिवाजी सिंह और लता देवी ब्याज की रकम 20 प्रतिशत तक देने की बात की। 90 लाख रु पये इवेंस्ट करने के बाद उसे ब्याज की रकम नहीं दी और न ही मूल रु पये वापिस किए। शुभम ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 39 थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों पर मामला दर्ज किया।