सीबीआई की बड़ी करवाई, 50 लाख की रिश्वत मामले में डीएसपी, रीडर व दो गुर्गे गिरफ्तार
चंडीगढ़, 30 दिसंबर : सीबीआई की टीम ने ब्लैकमेलिंग के मामले को सेटल करने की एवज में 50 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में दो साल पुराने मामले में मोहाली के डीएसपी अमरोज सिंह, उनका रीडर अमनदीप सिंह उर्फ मनदीप सिंह व गुर्गों मनीष गौतम, प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने सभी को आज कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने उनके रीडर को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जबकि बाकी दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार इन चार लोगों को सीबीआई ने 50 लाख की रिश्वत मामले में वीरवार को गिरफ्तार किया। दरअसल
अंबाला स्थित एमएस फेंटेसी गेमिंग टेक्नॉलाजी(ओपीसी)प्रा. ली. के डॉयरेक्टर मोहित शर्मा की शिकायत पर सीबीआई ने अक्तूबर 2021 में पटियाला चौक नरवाना रोड जींद के रहने वाले अनिल मोर तथा कैथल अर्जुन नगर चीका रोड निवासी दिलवाग सिंह को 10 लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी उसे कंपनी में शेयर लेने के नाम रिश्वत मांग रहे थे। जब दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए तो आरोपियों ने पूछताछ में जीरकपुर में तैनात डीएसपी अमरोज सिंह और उनके रीडर अमनदीप उर्फ मनदीप का नाम लिया था। उस समय सीबीआई के सीनियर पब्लिक प्रासिक्यूटर पीके डोगरा ने कोर्ट में बहस के दौरान कहा कि मामले में कई पंजाब पुलिस के डीएसपी जीरकपुर अमरोज सिंह व उनके रीडर के नाम का जिकर भी है, इसलिए रिमांड की जरूरत है। जिस पर दोनों का सीबीआई कोर्ट ने रिमांड दिया था। रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में सामने आया था कि यह सब प्लान डीएसपी ने रचा था, जिसके चलते सीबीआई ने आगे के जांच में इन सबको गिरफ्तार किया।